ETV Bharat / state

'ऑपरेशन आवाज' अभियान की शुरुआत, दी गई महिला अधिकारों की जानकारी

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 6:43 PM IST

झुंझुनू में शुक्रवार को 'ऑपरेशन आवाज' अभियान का शुभांरभ किया गया. इस दौरान पुलिस विभाग ने आवाज रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही ऑपरेशन आवाज पोस्टर का विमोचन भी किया.

आवाज पोस्टर का विमोचन, Voice poster released
ऑपरेशन आवाज अभियान की शुरूआत

झुंझुनू. जिले में पुलिस विभाग की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन आवाज अभियान का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ हुआ. इस दौरान पुलिस विभाग ने आवाज रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही ऑपरेशन आवाज पोस्टर का विमोचन भी किया. इसमें मुख्य रुप से बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स सहित अनेक कानून की जानकारी देने के लिए पम्पलेट छपवाए गए हैं. इसमें भ्रूण हत्या, शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करना, घरेलू हिंसा, वृद्धा अवस्था में सीआरपीसी कानून, स्पेशल एक्ट, छेड़छाड़ करने संबंधित अनेक कानूने के बारे में बताया गया.

ऑपरेशन आवाज अभियान की शुरूआत

बच्चों को निडर बनने का आह्वान

राजस्थान बालिका सीनियर सेकेंड्री विद्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं, बच्चियां अपराध से बचने के लिए निडर और साहसी बनें. झुंझुनू जागरूक जिला है और यहां के लोग बहादुर हैं. इसी बहादूरी के साथ महिलाएं भी अपने आस-पास क्षेत्र में हो रहे अपराधों के बारे में प्रशासन को बताएं. पुलिस विभाग को जानकारी दें, महिला थाने में अपनी समस्या बताएं, महिलाएं आगे आकर पूरी निडरता से अपराधों की जानकारी पुलिस को दें.

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा कि नारी शक्ति का सबको एहसास है. महिलाओं से संबंधित अपराध को रोकने के लिए महिला और बच्चियों को अपने अंदर के डर को निकालना होगा और समाज में फैल रही विकृत मानसिकता को दूर करने के लिए महिला और बच्चियों को अपनी आवाज को बुलंद करने की आवश्यकता है. ऑपरेशन आवाज का मतलब है कि महिलाएं अपनी आवाज को उठाए.

पढ़ें- भरतपुर में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप...अब जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी

ऑपरेशन आवाज पोस्टर का किया विमोचन

जिला कलेक्टर उमरदीन खान, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा सहित अनेक पुलिस विभाग के अधिकारियों और लॉयन्स क्लब के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ऑपरेशन आवाज पोस्टर का विमोचन किया गया. इस पोस्टर में नारी शक्ति का हो आगाज, झुंझुनूं पुलिस की हैं आवाज. झुंझुनूं की नारी को सुरक्षित रहने और झुंझुनूं की ये ही आवाज बुलंद करने संबंधित अनेक स्लॉगन लिखे हुए हैं. जिले की हर ग्राम स्तर कार्यक्रम आयोजित कर ऑपरेशन आवाज के तहत अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.