ETV Bharat / state

झुंझुनू में बाल अधिकार सप्ताह के तहत कच्ची बस्ती में चित्रकला एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 8:34 PM IST

Jhunjhunu news, children's rights week, painting and sports competition
झुंझुनू में बाल अधिकार सप्ताह के तहत कच्ची बस्ती में चित्रकला एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

झुंझुनू में चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह और बाल अधिकार सप्ताह के तहत कच्ची बस्ती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

झुंझुनू. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से जिले में संचालित चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा बुधवार और गुरुवार को चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह और बाल अधिकार सप्ताह के तहत दीनदयाल नगर स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के साथ खेलकूद प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई.

खेलकूद प्रतियोगिता से पहले सभी बच्चों के हाथ सैनिटाइज करवाए गए और उसके बाद चमच दौड़ प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई. बस्ती के बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में भी भाग लिया गया. चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत बच्चों को दोस्ती का महत्व बताते हुए सभी एक दूसरे के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने और एक दूसरे की मदद करने की बात चाइल्ड लाइन टीम सदस्यों द्वारा बच्चों को बतलाई गई. चाइल्ड लाइन समन्वयक विकास राहड़ ने बच्चों को चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के बारे में बतलाते हुए बच्चों के अधिकारों पर प्रकाश डाला.

यह भी पढ़ें- कटारिया अपने पद पर एक्सटेंशन पाने और आलाकमान को खुश करने के लिए कर रहे बयानबाजी : डोटासरा

समन्वयक विकास राहड़ ने बताया कि दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत सात दिन तक जिले में अलग-अलग बस्ती में खेलकूद प्रतियोगिताओं सहित अन्य कार्यक्रमों का आयेाजन करवाया जाएगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को इनाम वितरित की गई है. इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम काउंसलर अरविंद कुमार, वॉलियंटर सुभाष, टीम सदस्य मुन्नी देवी, मनोज कुमार, सुमन मील, सुनील कुमार सहित बस्ती के बच्चें उपस्थितरहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.