ETV Bharat / state

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने शुरू की चिड़ावा को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 1:27 PM IST

Plastic free crimps Jhunjhunun, प्लास्टिक मुक्त मुहिम झुंझुनूं

झुंझुनूं में चिड़ावा के लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने कस्बे में करीब 8 हजार प्लास्टिक मुक्त कैरी बैग वितरित करने का संकल्प लिया है. जिसकी शुरुआत आज शनिवार सुबह की गई. अभियान की शुरुआत चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने की.

चिड़ावा (झुंझुनूं). कस्बे को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम की शुरुआत की गई है. ये बीड़ा लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने लिया है और कस्बे में 8 हजार प्लास्टिक मुक्त कैरी बैग वितरित करने का संकल्प लिया है. जिसकी शुरुआत आज शनिवार सुबह की गई. अभियान की शुरुआत चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने की.

चिड़ावा को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम शुरू

ट्रस्ट के प्रभारी राधेश्याम सुखाड़िया ने बताया कि कस्बे में कल्याणप्रभु मंदिर से इस अभियान का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ एवं थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण ने किया. इस दौरान खुद एसडीएम एवं थानाधिकारी ने कल्याणप्रभु मंदिर के पास लगे रेहड़ी-ठेलों पर पहुंचकर उनको प्लास्टिक मुक्त कैरी बैग वितरित किए तथा प्लास्टिक मुक्त भारत में सहयोग करने की अपील की. ट्रस्ट के प्रभारी ने बताया कि इस अभियान के तहत कस्बेभर में कुल आठ हजार प्लास्टिक मुक्त कैरी बैग वितरित किये जाएंगे.

पढ़ें- जयपुर में 3 दिन में 4 डिग्री गिरा पारा, सीकर में सबसे कम 13 डिग्री रहा तापमान

अभियान की शुरुआत के दौरान महेश कटारिया, प्रदीप पुजारी, हीरालाल पुजारी, मेहर कटारिया, राकेश सोनी, रजनीकांत मिश्रा, उमाशंकर जोशी, कमलकांत शर्मा एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया, कांस्टेबल महेंद्र यादव, निरंकार पांडे, अभिषेक आदि मौजूद रहे.

Intro:चिड़ावा को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम की शुरुआत
लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने लिया 8 हजार प्लास्टिक मुक्त केरी बैग वितरण का संकल्प
चिड़ावा एसडीएम ने की अभियान की शुरुआत
चिड़ावा/झुंझुनूं।
जिले के चिड़ावा कस्बे को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम की शुरुआत की गई है। ये बीडा लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने लिया है और कस्बेभर में 8 हजार प्लास्टिक मुक्त केरी बैग वितरित करने का संकल्प लिया है। जिसकी शुरुआत आज शनिवार सुबह की गई। अभियान की शुरुआत चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड ने की।Body:ट्रस्ट के चिड़ावा प्रभारी राधेश्याम सुखाडिया ने बताया कि कस्बे के कल्याणप्रभू मंदिर से इस अभियान का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ एवं चिड़ावा थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण ने की। इस दौरान खुद एसडीएम एवं थानाधिकारी कल्याणप्रभू मंदिर के पास लगे रेहडी-ठेलो पर पहुंचकर उनको प्लास्टिक मुक्त केरी बैग वितरित किये तथा प्लास्टिक मुक्त भारत में सहयोग करने की अपील की। ट्रस्ट के प्रभारी ने बताया कि इस अभियान के तहत कस्बेभर में कुल आठ हजार प्लास्टिक मुक्त केरी बैग वितरित किये जाएंगे।

ये रहे मौजूद
अभियान की शुरुआत के दौरान महेश कटारिया, प्रदीप पुजारी, हीरालाल पुजारी, मेहर कटारिया, राकेश सोनी, रजनीकांत मिश्रा, उमाशंकर जोशी, कमलकांत शर्मा एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया, कांस्टेबल महेंद्र यादव, निरंकार पांडे, अभिषेक महमिया आदि कई मौजूद रहे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.