ETV Bharat / state

Jhunjhunu vajra Prahar Campaign: 100 टीमों ने 348 स्थानों पर मारा छापा, 282 अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 7:45 PM IST

पुलिस के वज्र प्रहार अभियान के तहत झुंझुनूं में 282 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. झुंझुनू एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में 22 थानों की 100 टीमों का गठन कर कुल 348 स्थानों पर दबिश देकर ये गिरफ्तारी की गईं.

Jhunjhunu Vajra Prahar campaign
अपराधियों को दिलाई गई शपथ

100 टीमों ने 348 स्थानों पर मारा छापा, 282 अपराधी गिरफ्तार

झुंझुनूं. प्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे पुलिस के वज्र प्रहार अभियान के तहत झुंझुनू में भी एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में 22 थानों की 100 टीमों का गठन कर जिले से विभिन्न अपराधों में संलिप्त 282 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. इस पूरे अभियान में 100 टीमों के 450 पुलिसकर्मी शामिल रहे. जिन्होंने 348 स्थानों पर दबिश देकर इस पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ेंः Jodhpur Operation Screws: 270 ठिकानों पर की गई छापेमारी, 135 अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों को दिलाई गई शपथः गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने नवाचार करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को अपराध और अपराधियों से दूरी बनाने के लिए शपथ दिलाई गई. एसपी मृदुल कच्छावा ने पूरी कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि जिले में अवांछित अपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों की धरपकड़ हेतु वज्र प्रहार अभियान चलाया गया. जिसमें ये संपूर्ण गिरफ्तारियां हुई हैं. इन गिरफ्तारीयों में आर्म्स एक्ट में 2 प्रकरण दर्ज कर 2 गिरफ्तारियां हुईं. वहीं अवैध खनन के चार प्रकरण दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा आबकारी अधिनियम में 14 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए. जिनमें 12 जनों की गिरफ्तारी हुई और अवैध शराब जब्त की. इसके अतिरिक्त जुआ एक्ट प्रकरण में 8 गिरफ्तारियां हुईं. 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से करीब 80 हजार रुपये की नकदी भी जब्त की गई.

11 टीमों ने अलसुबह की कार्रवाईः झुंझुनू कोतवाली और सदर थाना अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 4 दर्जन से ज्यादा वांछित अपराधियों को पकड़ा है. अलसुबह दोनों थानों की करीब 11 टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है. कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस की 5 टीमों ने विभिन्न मामलों में वांछित वारंटी हिस्ट्रीशीटर और सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के तहत 19 अपराधियों को पकड़ा है. वहीं सदर पुलिस ने की 6 टीमों ने कार्रवाई करते हुए 29 अपराधियों को पकड़ा.वहीं सिंघाना में अपराधियो अनूठी शपथ दिलाई गई. इसमें 22 अपराधियों को जुर्म से दूर रहने की शपथ थानाधिकारी भजनाराम ने दिलवाई. यह भी बताया गया कि आगामी दिनों में भी पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लगातार पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.