ETV Bharat / state

Firing in Jhunjhunu : 30 लाख की फिरौती नहीं दी तो युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में जयपुर रेफर

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 6:51 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 7:54 PM IST

झुंझुनू में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने 30 लाख की फिरौती नहीं देने पर ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग कर दी. घटना में एक युवक को गोली लगी है, जिसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है.

Firing at Jewellers shop
ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग

30 लाख की फिरौती नहीं दी तो युवक को मारी गोली.

झुंझुनू. पचेरी कलां थाना क्षेत्र के सहड़ गांव में रविवार को दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. इस दौरान गोली लगने से दुकान में बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको उपचार के लिए जयपुर ले जाया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू की है.

जबड़े में लगी गोली : डीएसपी गोपाल सिंह ने बताया कि सहड़ निवासी राहुल उर्फ मोनू पुत्र राजकुमार सोनी अपने मकान के पास ही बनी दुकान में बैठा हुआ था. इसी दौरान करीब 3 बजे एक काले रंग की बाइक पर सवार होकर दो युवक दुकान पर आए. उन्होंने आते ही राहुल से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी. जब उसने पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने जेब से पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. गोली राहुल के जबड़े में लगी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. आसपास के लोगों ने राहुल को सिंघाना के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें. Bharatpur Crime : आपसी विवाद में भाई ने मारी भाई को गोली, जख्मी मां ने सुनाई झगड़े के पीछे की कहानी

एक युवक गांव का रहने वाला : ग्रामीणों के अनुसार आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद गांव के कच्चे रास्तों से होते हुए बुहाना की तरफ फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएसपी गोपाल सिंह को ग्रामीणों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आए दोनों बदमाशों ने गांव के दो अन्य स्थानों पर भी हवाई फायर की है. वारदात में शामिल एक आरोपी गांव का ही रहने वाला प्रदीप कुमार है, जो पिछले कुछ समय से बदमाश प्रवृत्ति के लोगों के साथ रहता है. जबकि दूसरे युवक को ग्रामीण पहचान नहीं पाए.

आधे घंटे पहले फोन पर भी मांगी थी फिरौती: घायल राहुल के पिता राजकुमार ने बताया कि वह घर के पास ही ज्वेलर्स की दुकान का संचालन करते हैं. वह परिवारिक काम से नारनौल गए हुए थे, इसलिए रविवार को दुकान पर राहुल बैठा था. बदमाशों ने राहुल को दुकान पर अकेला देखकर वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने आधे घंटे पहले ही राहुल को फोन कर 30 लाख रुपए की डिमांड की थी. राहुल ने उनकी धमकी को अनसुना कर दिया तो कुछ देर बाद ही आरोपी गोली मारकर फरार हो गए.

डीएसपी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस की ओर से पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटाकर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहे हैं. पचेरीकलां थाना क्षेत्र का एरिया हरियाणा सीमा से सटा हुआ है. इसके चलते पुलिस की टीम हरियाणा के सीमावर्ती गांवों में भी आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

Last Updated :Aug 13, 2023, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.