ETV Bharat / state

सरकार के आदेश के बावजूद BPL परिवारों तक नहीं पहुंचाया जा रहा राशन

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 4:29 PM IST

बीपीएल को नहीं मिल रहा राशन, BPL is not getting ration
बीपीएल को नहीं मिल रहा राशन

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरों को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. जिसके चलते केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने बीपीएल से निचले स्तर पर जीवन यापन करने वाले लोगों को राहत देने के लिए गेहूं-चावल का नि:शुल्क वितरण कर रही है. लेकिन झुंझुनू के उदयपुरवाटी बीपीएल परिवार की श्रेणी में आने वाले लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है.

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). लॉकडाउन में रोजगार बंद होने के कारण बतौर राहत सरकार ने बीपीएल परिवारों को भी राशन दुकानों से चावल गेहूं देने का निर्णय लिया है. नगर पालिका क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी वार्डों में जाकर ऐसे परिवारों को चिन्हित करेंगे, इसके लिए निगम प्रशासन ने इंजीनियरों की अगुवाई में टीम गठित की है.

बीपीएल परिवार को नहीं मिल रहा है राशन

लेकिन झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी में बीपीएल परिवार की श्रेणी में आने वाले लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है. जानकारी मिली है कि उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर 21 में बीपीएल परिवार को राशन नहीं देने का मामला सामने आया है. जिसमें डीलर भवानी सिंह ने वार्ड के आधे लोगों को तो राशन वितरण कर दिया था. लेकिन आधे लोगों को राशन वितरण नहीं किया गया. जिसकी शिकायत पर डीलर को निलंबित कर दिया गया है.

साथ ही बीपीएल परिवार के लोग दूसरे डीलरों के पास राशन लेने के लिए जाते हैं, तो दूसरे डीलर भी बीपीएल धारकों को राशन देने से इंकार कर देते हैं. उनका कहना है कि हमारे पास हमारे स्टोर के अनुसार ही गेहूं आ रहा है. हम आपको गेहूं नहीं दे सकते. जिसके चलते बीपीएल परिवार के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचित करते हुए, गुहार लगाई है. लेकिन उन तक अभी तक गेहूं वितरण नहीं किए गए.

जिसके चलते खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में कस्बे में सुबह 8 से 11 तक लोगों को निकलने की अनुमति है. लेकिन उसके बाद लोग आवश्यक कार्य के लिए भी बाहर निकलते हैं, तो पुलिस के डंडे खाने पड़ते हैं. ऐसे में बीपीएल परिवार के लोगों को जल्द से जल्द राहत प्रदान की जाए.

पढ़ें: कोरोना से 10वीं मौत, 11 साल की बच्ची ने जेके लोन में तोड़ा दम, 51 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 751

उदयपुरवाटी फूड इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि पिछले 15 दिन से वार्ड नंबर 21 का राशन वितरण नहीं हो पा रहा है. डीलर भगवती सिंह को हटा दिया गया है. उसकी जगह दूसरे डीलर को चार्ज दिया गया है. जिसके कारण कल से वितरण चालू हो जाएगा. वहीं जो लोग निम्न श्रेणी में हैं और उन्हें सख्त आवश्यकता है, वह किसी दूसरे डीलर से भी ले सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.