जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को दोपहर दो बजे तक 96 नए मामले सामने आने के बाद अब कुल मामलों की संख्या 796 हो गई है. राजधानी के जेके लोन अस्पताल में कोरोना वायरस से 11 साल की लड़की की मौत हो गई. वहीं पिछले 2 दिन में 2 मरीजों की मौत हो चुकी है.
जयपुर में 11 वर्षीय लड़की की जेके लोन अस्पातल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद उसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं इससे पहले शनिवार को राजधानी में कोरोना के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसने सवाई मानसिंह अस्पताल में दम तोड़ था. वहीं अगर पॉजिटिव आंकड़ों की बात करे तो कोरोना के 96 नए मामले सामने आए है. जिससे पॉजिटिव आंकड़ा 796 तक पहुंच गया हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 25 जिलों से कोरोना वायरस के मरीज अभी तक देखने को मिले हैं. प्रदेश में रविवार को 35 पॉजिटिव केस जयपुर, 8 पॉजिटिव केस जोधपुर, 1 पॉजीटिव केस जैसलमेर, 8 पॉजिटिव केस बीकानेर, 1 पॉजिटिव केस चूरू, 15 पॉजिटिव केस बांसवाड़ा, 1 पॉजिटिव केस सीकर और 2 नए मामले हनुमानगढ़ से भी सामने आए हैं.
पढ़ें: राजस्थान में हालात के आधार पर लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लेगी सरकार : चिकित्सा मंत्री
इसके अलावा प्रदेश में अभी तक सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर से देखने को मिले हैं. जयपुर में अब तक कुल 336 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं, प्रदेश में यह आंकड़ा बढ़कर 796 हो गया है. आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 5, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 52, भरतपुर से 9, भीलवाड़ा से 28, बीकानेर से 34, चूरू से 12, दौसा से 8, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 5, जयपुर से 336, जैसलमेर से 29, झुंझुनू से 31, जोधपुर से 51, करौली से 3, पाली से 2, सीकर से 2, टोंक से 47, उदयपुर से 4, प्रतापगढ़ से 2, नागौर से 1, कोटा से 33, झालावाड़ से 14, बाड़मेर से 1 और हनुमानगढ़ से 2 मामले देखने को मिले हैं.
पढ़ें: महामारी का समाधान निकलने तक बेहतर कल की स्थितियों पर विचार करना मुमकिन नहीं: सचिन पायलट
इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 50 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 24,965 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 22,701 सैंपल नेगेटिव आए हैं. वहीं, 1513 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इसके अलावा 116 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 58 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.