ETV Bharat / state

झुंझुनूः सूरजगढ़ में पंचायत चुनाव जारी...कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 5:03 PM IST

झुंझुनू की सूरजगढ़ पंचायत समिति में सोमवार पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं, लेकिन हर मतदान बूथ पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मतदान करने आ रहे लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही खुद को सैनिटाइज कर रहे हैं.

jhunjhunu surajgarh news, rajasthan news
सूरजगढ़ में पंचायत चुनावों में नहीं किया गया कोरोना गाइडलाइन का पालन

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले में सूरजगढ़ पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में सोमवार पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं, लेकिन मतदान करने आ रहे लोग कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी किए गए दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. हर मतादन बूथ पर लोगों की लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर एक जगह जमा हो रहे हैं. ऐसे में अगर कोई कोरोना पॉजिटिव निकल आता है तो, स्थिति भयावह हो जाएगी.

सूरजगढ़ में पंचायत चुनावों में नहीं किया गया कोरोना गाइडलाइन का पालन

बता दें कि सूरजगढ़ पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए 149 और वार्ड पंचों के लिए 244 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिनकी तकदीर का फैसला क्षेत्र के 88 हजार 372 मतदाता वोट करके करेंगे. हालांकि, चुनाव के दौरान काकोडा के मतदान बूथ पर जमकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया. यहां पर लोग बिना हाथ सैनिटाइज किए मदतान कर रहे हैं, साथ ही लाइनों में खड़े लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः स्पेशल: लॉकडाउन और कोरोना ने छिना रोजगार, तो खिलौनों से मिला काम

वहीं, यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को भीड़ को कंट्रोल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन चुनाव में लगाए आरओ साहब को यहां पर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं दिख रही है. आरओ शुभाष मील कोविड-19 की गाइडलाइन के उल्लंघन के सवालों पर धुप का हवाला देते हुए बचते नजर आए. खैर अब देखना होगा की लापरवाही बरतने वाले आरओ पर विभाग क्या कार्रवाई करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.