ETV Bharat / state

स्पेशल: लॉकडाउन और कोरोना ने छिना रोजगार, तो खिलौनों से मिला काम

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 3:22 PM IST

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण इन दिनों देश में बेरोजगारी दर बहुत अधिक बढ़ गई है, लोगों के काम और रोजगार समाप्त हो गए हैं. ऐसे में झुंझुनू में कुछ लोगों ने लकड़ी के खिलौनों में व्यापार और रोजगार खोज निकाला है. झुंझुनू में सड़कों के किनारे इन दिनों अपने देश में ही बने लकड़ी के खिलौने बिक रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने इन खिलौने बेचने वालों से बातचीत की और स्थिति जानी.

झुंझुनू में लकड़ी के खिलौने, Wooden toy trade, Wooden toys in jhunjhunu
लकड़ी के खिलौनों से मिला रोजगार

झुंझुनू. लॉकडाउन और कोरोना वायरस ने देश में बहुत से लोगों का रोजगार छीन लिए. लोगों के सामने खाने पीने और परिवार चलाने के की तक की समस्या खड़ी हो गई. ऐसे में देश के हर कोने में लोग रोजगार के नए और अनोखे तरीके खोजने लगे हैं. जिससे रोजगार के अवसर पैदा हो सकें. ऐसे ही कुछ नजारे इन दिनों झुंझुनू की सड़कों के किनारे नजर आ रहे हैं.

लकड़ी के खिलौनों से मिला रोजगार

बता दें कि झुंझुनू की सड़कों के किनारे आज कल रंग बिरंगे खिलौनों की बहार आई है. ये खिलौने मुख्य तौर पर लकड़ी के बने हुए हैं. उससे भी खास बात यह है कि इन्हें अपने देश में ही बनाया गया है. ये खिलौने बाजारों में बिकने वाले उन चायनिज खिलौनों से बिलकुल ही अलग हैं. इन्हें बनाने में लकड़ी लोहे और फाइबर का उपयोग किया गया है. जिस कारण ये बहुत अधिक मजबूत हैं. ये खिलौने नासिक और पंजाब से लाए गए हैं.

टैटू का स्टूडियो चलाता था राजाराम

लॉकडाउन के कारण अन्य काम धंधे बंद हो गए. जिसके बाद इन खिलौने बेचने वालों ने रोजगार के लिए ये रास्ता निकाला. खिलौने बेचने वाला राजराम ने बताया कि पहले वह जयपुर में टैटू का स्टूडियो चलाता था. लेकिन कोरोन काल और लॉकडाउन के कारण उसका काम बंद हो गया. कोरोना के डर से कोई भी कोई टैटू बनाने नहीं आता. ऐसे में परिवार चलाने के लिए उसे यह नया काम शुरू करना पड़ा.

ये पढ़ें: Special : देशभर में प्रसिद्ध हैं नागौर में बनी धातु और प्लास्टिक की चूड़ियां, कोरोना काल में 60 फीसदी घटी मांग

राजाराम ने बताया कि उसने खिलौने बनाने वालों से बात की. जिसके बाद उसने नासिक और पंजाब से लकड़ी के खिलौने मंगाए. पूरे परिवार के कुछ लोगों को साथ लेकर यहां सड़कों के किनारे अब वह इन खिलौनों को बेच रहा है. वहीं उसका कहना है कि दिन में ज्यादा कमाई तो नहीं होती, कुछ खिलौने बिक जाते है जिससे चार पांच सौ रुपए आ जाते हैं. सड़कों के किनारे अलग अलग जगह स्टाल लगाकर पूरा परिवार खिलौने बेच रहा है.

पहले अगरबत्ती बेचता था कल्याण

वहीं सड़कों पर अब लकड़ी के खिलौने बेच रहा टोंक के रहने वाले कल्याण का कहना है कि वह पहले अगरबत्ती बेचता था. लेकिन लॉकडाउन के बाद उसका काम ठप्प पड़ गया. जिसके बाद अब उसने लकड़ी के ये खिलौने का काम शुरू किया है. उसका कहना है कि, हर दिन कुछ खिलाैने बिक जाते हैं. जिससे उसका घर चल रहा है. उसका कहना है कि, पिछले कुछ दिन से इन खिलौनों का कारोबार अच्छा चल रहा है.

ये पढ़ें: Special: मटका मशरूम की खेती से किसान और बेरोजगार कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा

इन खिलौनों में है अपनापन

जहां एक तरफ ये लकड़ी के खिलौने लोगों को रोजगार दे रहे हैं. वहीं राह चलते लोग भी इनमें काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. सड़कों से गुजरते लोग यहां रूककर इन्हें देख रहे हैं और खरीद रहे हैं. इन खरीददारों का कहना है कि, बाजार में कई तरह के खिलौने मिलते हैं. लेकिन इन लकड़ी के बने खिलौनों में अलग ही बात है. ये खिलौने हमारे देश में ही बने हैं. इन्हें देखकर अपनापन महसूस होता है. साथ ही उनका कहना है ये खिलौने 'वोकल फॉर लोकल' और आत्मनिर्भर भारत की ओर एक अनोखा कदम है.

लकड़ी के इन खिलौनों में बस, टक, साइकिल, टाली, टैक्टर आदि शामिल हैं. साइज के हिसाब से इनकी कीमत 100 रुपए से लेकर 3 हजार तक हैं. ऐसे में लॉकडाउन के बाद रोजगार के संसाधन खत्म हो जाने की स्थिति में ये खलौने लोगों को आत्मनिर्भर बना रहे हैं. खिलौनों से लोगों को रोजगार मिल रहा है और उनका परिवार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.