ETV Bharat / state

झुंझुनू में कोरोना के 2 नए केस, 15 मरीज नेगेटिव

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 1:33 PM IST

jhunjhunu news, jhunjhunu corona news
झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव

झुंझुनू में एक तरफ जहां 2 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 15 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हो गए हैं. फिलहाल शहर में 41 एक्टिव केस बचे हैं. जिले में अब तक 245 मरीज ठीक हो गए हैं.

झुंझुनू. जिले में 2 नए पॉजिटिव केस और सामने आ गए हैं. लेकिन खुशी की बात यह है कि जहां दो पॉजिटिव केस मिले हैं. उन्हीं के साथ 15 नेगेटिव भी हो चुके हैं. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से पिलानी के वार्ड नंबर 19 का निवासी एक व्यक्ति और नवलगढ़ स्थित दुर्जनपुरा निवासी व्यक्ति शामिल है.

झुंझुनू में कोरोना के 2 नए केस

जानकारी के अनुसार पॉजिटिव मरीजों ने अपना सैंपल निजी हॉस्पिटल सीकर में दिया था. जिनकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. अब इन्हें भगवानदास खेतान हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. इन दोनों व्यक्तियों के परिवारजनों और नजजदीकियों के सैंपल लिए जा चुके हैं और उनको निगरानी में रखा गया है.
अभी जिले में 41 एक्टिव केस:

जहां झुंझुनू में लगातार हर दिन कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. वहीं हर दिन लगातार कोरोना से ठीक होकर लोग घर भी जा रहे हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव भी होते जा रही है. अभी तक पॉजिटिव केसों की संख्या झुंझुनू में कुल 286 हो चुकी है. वहीं नेगेटिव केस 245 हो चुके हैं. ऐसे में अभी एक्टिव केस 41 ही है.

पढ़ें: निजी अस्पतालों के लिए जांच और बेड की दरें तय, Corona के इलाज में अधिक वसूली पर होगी कार्रवाई: गहलोत

एक ही गांव के 7 मरीज हुए कोरोना नेगेटिव:

हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार गांव लांबा गोठड़ा के 7 पॉजिटिव केस इलाज के बाद नेगेटिव पाए गए. जिनमें 5 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. पिलानी निवासी 37 वर्षीय महिला, मंड्रेला निवासी 14 वर्षीय युवती, इंद्रपुरा निवासी 25 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर 3 पिलानी निवासी 3 साल की बच्ची और वार्ड नंबर 3 पिलानी निवासी 23 साल की युवती, पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.