ETV Bharat / state

कर्नाटक के राज्यपाल बोले-हर शुभ काम से पहले करता हूं जैन तीर्थ उन्हेंल के दर्शन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2023, 6:01 PM IST

Karnataka Governor Thawar Chand Gehlot
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत गुरुवार को जैन तीर्थ उन्हेल पहुंचे. उन्होंने यहां कहा कि वे हर शुभ काम से पहले इस तीर्थ के दर्शन करने आते हैं.

झालावाड़. कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत जिले के विश्व विख्यात जैन तीर्थ उन्हेल नागेश्वर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. उसके बाद क्षेत्र वासियों से रूबरू हुए. नागेश्वर तीर्थ पड़ी के सचिव धर्मचंद जैन के नेतृत्व में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का स्वागत अभिनंदन किया गया.

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर झालावाड़ व उपखंड अधिकारी दिनेश मीणा गंगाधर मौके पर उपस्थित रहे. राज्यपाल ने देश में सुख-समृद्धि के लिए भी भगवान पार्श्वनाथ से कामना की. राज्यपाल थावर गहलोत ने बताया कि मैं हमेशा जब भी इधर आता हूं या कोई भी शुभ कार्य करने से पहले इस तीर्थ पर आता हूं. यहां से ही हर कार्य की शुरुआत करता हूं. यह तीर्थ क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है. यहां पर पूरे भारत वर्ष से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं. सभी की मनोकामना यहां पर पूरी होती है.

पढ़ें: भीलवाड़ा पहुंचे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, शाहपुरा की प्रसिद्ध धनोप माता से लिया आशीर्वाद

इस दौरान पुलिस ने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं तीर्थ पड़ी के सचिव धर्मचंद जैन ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत का आभार जताया. गौरतलब है कि 2019 से थावरचंद गहलोत राज्यसभा अध्यक्ष रहे. उन्होंने 2006 से 2014 तक कर्नाटक बीजेपी के इनचार्ज रहे. उस समय वे पार्टी के महासचिव भी थे. गहलोत मध्य प्रदेश के शाजापुर से 1996 से 2009 तक चार बार सांसद रह चुके हैं. 2009 में वे लोकसभा का चुनाव हार गए थे. इसके बाद 2012 में उन्हें राज्यसभा भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.