ETV Bharat / state

झालावाड़ में एसीबी की कार्रवाई : डाक घर का सहायक अधीक्षक 8 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 8:21 PM IST

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की झालावाड़ टीम ने यहां पोस्ट ऑफिस के सहायक अधीक्षक को रिश्वत (Jhalawar Post Office Assistant Superintendent Bribery Case ) लेते हुए ट्रैप किया है. आरोपी रिश्वत के लिए परिवादी को धमका भी रहा था. एसीबी ने 8 हजार की रिश्वत के साथ डाक घर के सहायक अधीक्षक को पकड़ा है.

झालावाड़. एसीबी की टीम ने जिला पोस्ट ऑफिस में रिश्वतखोरी (Jhalawar Post Office Bribery Case ) के मामले में बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने झालावाड़ डाक घर के सहायक अधीक्षक कन्हैयालाल कोली को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

आरोपी ने परिवादी को धमकाकर रिश्वत की मांग की थी. ऐसे में आज एसीबी की टीम ने 8 हजार रुपए की घूस लेते (8 thousand bribe in Jhalawar) आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की झालावाड़ टीम को परिवादी ने शिकायत दी थी कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान प्रतिकूल टिप्पणी का डर दिखाकर विभागीय कार्यवाही नहीं करने की एवज में झालावाड़ डाक घर के सहायक अधीक्षक कन्हैयालाल कोली ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.

पढ़ें- Fraud in Jodhpur : पुलिस अधिकारी बन जमीन बेचने के नाम पर 21 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार...

कन्हैयालाल लगातार रिश्वत के लिए दबाव बना रहा था. इससे परेशान होकर परिवादी ने एसीबी की टीम से शिकायत कर दी. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने सोमवार को ट्रैप की कार्यवाही की. एसीबी ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान ही आरोपी ने परिवादी से 2 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे. बाकी के 8 हजार के लिए वह लगातार दबाव बना रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.