ETV Bharat / state

झालावाड़ः युवक के बार-बार फोन करने से तंग आकर युवती ने लगाई फांसी, मामला दर्ज

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 4:36 PM IST

झालावाड़ शहर निवासी एक युवती ने युवक के बार-बार फोन कर परेशान करने से आहत होकर फांसी लगा ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Girl committed suicide in Jhalawar,  Suicide case in Jhalawar
युवती ने किया सुसाइड

झालावाड़. शहर में एक युवती ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि युवती किसी युवक के बार-बार फोन किए जाने से परेशान थी जिसके चलते उसने यह कदम उठा लिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

युवती ने किया सुसाइड

जानकारी के अनुसार झालावाड़ शहर की एक युवती ने शुक्रवार रात को अपने घर में फांसी लगा ली. युवती के परिजन कहीं बाहर गए हुए थे और उसका भाई काम पर गया हुआ था. जब परिजन लौटे तो उन्होंने घर का दरवाजा बंद पाया. इस पर काफी देर इंतजार करने के बाद उन्होंने दरवाजा खोला तो उनकी पुत्री फांसी के फंदे पर झूली हुई मिली. इसके बाद युवती को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- कोटा: सौतेले पिता ने किया बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार

शहर कोतवाल बलवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि 8 अक्टूबर को पंकज लोधा नामक किसी युवक ने रायपुर के रहने वाले राज पाटीदार नामक युवक से पूजा की कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात करवाई थी. इसके बाद से ही वह डिप्रेशन में थी और उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि युवती के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.