ETV Bharat / state

Jhalawar: बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने लगाया जाम

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 4:11 PM IST

झालावाड़ में रविवार को एक युवक ने बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमला (Elderly couple attacked in Jhalawar) कर दिया. हमले के बाद ग्रामीणों ने सुनेल-रायपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

deadly attack on elderly couple
बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमला

झालावाड़. जिले के सुनेल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक ने बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमला (Elderly couple attacked in Jhalawar) कर दिया. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों को सुनेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया, जहां उपचार जारी है. वहीं, घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार सुनेल थाना क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग दंपती गांव में किराना दुकान चलाते हैं. रविवार सुबह एक युवक तलवार और चाकू लेकर दंपती के घर पहुंचा और महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी घर के अंदर गया और महिला के पति पर भी तलवार और चाकू से हमला (deadly attack on elderly couple) कर दिया. हमले में बुजुर्ग दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी युवक नफीस मौके से फरार हो गया.

बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमला

पढ़ें- अस्पताल में घुसकर दो स्टूडेंट पर किया ब्लेड से हमला, दोनों घायल...मामला दर्ज

इसके बाद ग्रामीणों ने दंपती को सुनेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया, जहां दोनों का उपचार जारी है. वहीं, दंपती पर हुए अचानक हमले के बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया. ग्रामीणों ने सुनेल-रायपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की.

ग्रामीण हमले के आरोपी की गिरफ्तारी और उसे फरार करवाने में सहयोग करने वाले लोगों की भी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं, बाद में मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने ग्रामीणों को तुरंत प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण ने जाम हटा लिया. फिलहाल, पुलिस की कई टीमें बदमाशों की धरपकड़ के लिए जुटी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.