अस्पताल में घुसकर दो स्टूडेंट पर किया ब्लेड से हमला, दोनों घायल...मामला दर्ज

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 11:37 PM IST

2 Students attacked by blade in Bharatpur, both are injured

भरतपुर के आयुर्वेदिक जिला अस्पताल में योग कक्षा में बैठे दो छात्रों पर दो अन्य युवकों ने हमला कर दिया. ब्लेड से किए इस हमले में दोनों छात्र घायल हो (2 Students attacked by blade in Bharatpur) गए. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. इस संबंध में मथुरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

भरतपुर. शहर के जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में शनिवार सुबह राजकीय आयुर्वेदिक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के दो स्टूडेंट्स पर बाहर से आए दो युवकों ने ब्लेड से हमला कर दिया. हमले में दोनों छात्र घायल हो (Two students injured in attack by blade) गए. उसके बाद बाहर से आए दोनों आरोपी युवक धमकी देते हुए फरार हो गए. घटना को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य ने मथुरा के थाने में मामला दर्ज कराया है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यशपाल सिंह ने रिपोर्ट में लिखा है कि शनिवार सुबह योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रथम वर्ष के छात्र जय शर्मा और नौरतन वैष्णव आयुर्वेदिक जिला अस्पताल में योग कक्षा में बैठे थे. इसी दौरान बाहर से दो युवक आए और जय से छात्रा का नाम लेकर बोले कि तुम उससे बात क्यों करते हो. इतना कहते ही बाहर से आए दोनों आरोपी युवकों ने जय के साथ मारपीट शुरू कर दी.

अस्पताल में घुस युवकों ने क्यों किया ब्लेड से हमला...

पढ़ें: अलवर: दिव्यांगों के हॉस्टल में घुसकर मारपीट, वार्डन सहित 9 छात्र घायल

एक युवक ने ब्लेड निकाली और जय की गर्दन पर वार किया. बचाव के दौरान जय के हाथ पर ब्लेड से कट लग गया. पास में बैठे नौरतन ने जब उसे बचाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उसको भी जान से मारने की धमकी देते हुए ब्लेड से छाती पर वार कर दिया, जिससे नौरतन घायल हो गया. हमले के बाद दोनों आरोपी युवक मौके से धमकी देते हुए भाग गए. उनमें से एक युवक ने भागते हुए जान से मारने की धमकी दी.

पढ़ें: जोधपुर में फेयरवेल पार्टी के चंदे को लेकर विवाद, चाकूबाजी में एक कॉलेज छात्र घायल

घटना की सूचना पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ यशपाल सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचे और दोनों घायल छात्रों को आरबीएम जिला अस्पताल ले जाकर उपचार कराया. साथ ही पुलिस में मामला दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. घायल जय ने बताया कि हमला करने वाले छात्र सहपाठी छात्रा को जानते थे. संभवत छात्रा और बाहर से आए छात्र दोस्त हैं.

Last Updated :Aug 6, 2022, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.