ETV Bharat / state

जालोरः क्षमता से अधिक बजरी परिवहन करने पर ट्रक जब्त

author img

By

Published : May 24, 2020, 6:15 PM IST

जालोर के रानीवाड़ा में रविवार को पुलिस ने बजरी माफिया पर कार्रवाई की है. इस कड़ी में पुलिस ने क्षमता से अधिक बजरी परिवहन और परमिट नियमों के उल्लघंन करने पर एक ट्रक‌ को जब्त किया.

बजरी परिवहन करने पर ट्रक जब्त, Truck seized for over capacity gravel
बजरी परिवहन करने पर ट्रक जब्त

रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में जसवंतपुरा पुलिस द्वारा बजरी माफिया पर कार्रवाई करते हुए बजरी से भरा ट्रक को डिटेन किया गया. बता दें कि इन दिनों पुलिस बजरी माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है.

बजरी परिवहन करने पर ट्रक जब्त, Truck seized for over capacity gravel
क्षमता से अधिक बजरी परिवहन करने पर ट्रक डिटेन

इस कड़ी में पुलिस द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के आदेशानुसार बजरी खनन पर पुर्णतया रोक लगाया गया है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर और वृताधिकारी रानीवाड़ा के सुपरविजन में अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी साबीर मोहम्मद के निर्देशन‌ में पुलिस टीम गठित कर चेकिंग की गई.

पढ़ेंः कोरोना काल में बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटी भाजपा, बनाई समिति

चेकिंग के दौरान सरहद कागमाला में स्टेट हाइवे पर ट्रक आरजे 16 जीए 2448 को चेक‌ किया, तो ट्रक चालक अनवरखां ने बजरी ‍सिणधरा से भरकर रानीवाड़ा ले जाना बताया, जिस पर लीज धारक द्वारा दी गई रवानगी पर्ची को चेक किया, तो ट्रक चालक का नाम समीर और ट्रक में बजरी सिणधरा-भीनमाल से भरकर चौहटन (बाड़मेर) की तरफ ले जाना दर्शाया गया.

लीजधारक के वेब्रीज के अनुसार बजरी का वजन 15.07 टन अंकित होना पाया गया. ट्रक चालक अनवर के दिए जवाब और पेश रवानगी पर्ची में विरोधाभास और संदेह होने पर ट्रक रानीवाड़ा ले जाकर वाकल वेब्रीज पर कराया तो कुल वजन 42.07 टन होना पाया गया.

पढ़ेंः लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी

इस प्रकार ट्रक चालक द्वारा रवानगी पर्ची के विपरित दिशा में परिवहन करना और क्षमता से अधिक मात्रा में बजरी भरकर परमीट की शर्तों का उलल्घंन करना पाया जाने पर बजरी सहित ट्रक को जब्त (डिटेन) कर उक्त कार्रवाई की सुचना खनिज विभाग जालोर को दी गई. जिसपर खनिज विभाग द्वारा जांच की जा रही है. अवैध बजरी खनन रोकने और उक्त कार्रवाई में सहायक पुलिस निरीक्षक भगवानाराम, कांस्टेबल भैराराम, नपाराम, देवाराम और श्रवण कुमार सम्मलित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.