ETV Bharat / state

पटवारी ने लगाया जानलेवा हमला का आरोप, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 10:10 PM IST

Jalore Sanchore news, सांकड़ पटवारी पर हमला

जालोर जिले के सांचौर उपखंड में हल्का पटवारी ने तीन लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ ही पटवारी ने खुद पर जानलेवा हमले का भी आरोप लगाया है.

सांचौर (जालोर). उपखण्ड क्षेत्र के सांकड़ हल्का पटवारी ने खुदपर जानलेवा हमला करने के आरोप लगाए हैं. वहीं पीड़ित ने सांचौर पुलिस थाने मे एफआईआर दर्ज करवाई है. यह मुकदमा राजकार्य में बाधा डालने का दर्ज किया गया है.

पटवारी ने कराया राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज

पटवारी जयराम विश्नोई ने बताया कि वो पटवार भवन सांकड़ मे ग्रामीणों की समस्या निस्तारण कर रहे थे. उस वक्त उनके मोबाईल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई. पटवारी विश्नोई ने इसकी जानकारी सांकड़ चौकी प्रभारी विनोद पूनिया को दी.

पढ़ेंः बांसवाड़ा : 10 हजार की रिश्वत लेते ACB ने चौकी इंचार्ज को दबोचा

उन्होंने बताया कि पूनिया सांचौर पुलिस थाना मे होने की वजह से समय पर नही पहुंचे. इस दौरान जब वे थानाधिकारी का इंतजार कर रहे थे, तब सांचौर तहसील कार्यालय से उनके पास सूचना मिलती हैं कि शीघ्र सभी पटवारी तहसीलदार के समक्ष हाज़िर हों. ऐसे में पटवारी जयराम विश्नोई जैसे ही सांचौर के लिए निकले उस दौरान सामने से तेज गति मे आ रही स्विफ्ट कार अंदर आ गई.

पढ़ेंः 'राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश करे जापान, ताकि नौजवानों को रोजगार मिले'

पटवारी जयराम ने बताया कि हमले का आभास होने पर वे अपनी कार लेकर वहां से सांचौर की तरफ भागे लेकिन हमलावरों की कार ने पीछा करते हुए ओवरटेक कर लिया और आगे जाकर रोक गाड़ी रोक दी. उस कार में तीन युवक हॉकी के साथ बाहर निकले और कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जिसमें उन्हें कुछ चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि किसी तरीके से वे वहां से जान बचाकर भागे और सीधे थाने पहुंचे. जहां 3 आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है.

Intro:सांचौर उपखण्ड क्षेत्र के सांकड़ हल्का पटवारी ने सांचौर पुलिस थाने मे एक एफआईआर दर्ज करवाई,पटवारी जयराम विश्नोई ने बताया कि वो पटवार भवन सांकड मे ग्रामीणों की समस्या निस्तारण कर रहे थे उस वक्त उनके मोबाईल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई ।

पटवारी विश्नोई ने उसकी जानकारी सांकड चौकी प्रभारी विनोद पूनिया को दी ,पूनिया सांचौर पुलिस थाना मे होने की वजह से समय पर नही पहुंचे

पटवारी जयराम विश्नोई पुलिस के आने का इंतजार कर रहे थे तब सांचौर तहसील कार्यालय से उनके पास सूचना मिलती हैं कि शीघ्र सभी पटवारी तहसीलदार के समक्ष हाज़िर हो तो पटवारी जयराम विश्नोई जैसे ही सांचौर के लिए निकलते हैं उस दौरान सामने से तेज गति मे आ रही स्विफ्ट कार अंदर घुस जाता है पटवारी विश्नोई जैसे तैसे करके अपनी कार लेकर वहां से सांचौर की तरफ भागते हैं तभी समय समय बाद वही स्विफ्ट कार पीछे से आगे निकलकर रूक जाती है ओर उसमे से तीन युवक हाॅकी के साथ बाहर निकलते हैं ओर पटवारी की कार के शीशों पर मारते है जिससे शीशा टूट जाता है ओर पटवारी जयराम विश्नोई को चोंट पहूंचती है पटवारी विश्नोई वहां से सीधा पुलिस थाना पहूंच कर आरोपियों के खिलाफ़ प्रकरण दर्ज करवाते है सांचौर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है

बाईट : 1 जयराम विश्नोई पटवारी Body:सांचौर उपखण्ड क्षेत्र के सांकड़ हल्का पटवारी ने सांचौर पुलिस थाने मे एक एफआईआर दर्ज करवाई,पटवारी जयराम विश्नोई ने बताया कि वो पटवार भवन सांकड मे ग्रामीणों की समस्या निस्तारण कर रहे थे उस वक्त उनके मोबाईल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई ।

पटवारी विश्नोई ने उसकी जानकारी सांकड चौकी प्रभारी विनोद पूनिया को दी ,पूनिया सांचौर पुलिस थाना मे होने की वजह से समय पर नही पहुंचे

पटवारी जयराम विश्नोई पुलिस के आने का इंतजार कर रहे थे तब सांचौर तहसील कार्यालय से उनके पास सूचना मिलती हैं कि शीघ्र सभी पटवारी तहसीलदार के समक्ष हाज़िर हो तो पटवारी जयराम विश्नोई जैसे ही सांचौर के लिए निकलते हैं उस दौरान सामने से तेज गति मे आ रही स्विफ्ट कार अंदर घुस जाता है पटवारी विश्नोई जैसे तैसे करके अपनी कार लेकर वहां से सांचौर की तरफ भागते हैं तभी समय समय बाद वही स्विफ्ट कार पीछे से आगे निकलकर रूक जाती है ओर उसमे से तीन युवक हाॅकी के साथ बाहर निकलते हैं ओर पटवारी की कार के शीशों पर मारते है जिससे शीशा टूट जाता है ओर पटवारी जयराम विश्नोई को चोंट पहूंचती है पटवारी विश्नोई वहां से सीधा पुलिस थाना पहूंच कर आरोपियों के खिलाफ़ प्रकरण दर्ज करवाते है सांचौर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है

बाईट : 1 जयराम विश्नोई पटवारी Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.