Mahant Paras Bharti : वालेरा महंत की जानकारी देने वाले को मिलेंगे 5 हजार रुपये, जालोर SP ने घोषित किया इनाम

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 4:35 PM IST

SP announced a reward of 5 thousand to anyone gave information

जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र के वालेरा महंत पारस भारती के अपहरण के तीन दिन बीतने के बावजूद पुलिस को सुराग नहीं मिला (Abduction of Valera Mahant Paras Bharti) पाया है. जिसके चलते एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने महंत की जानकारी देने वाले को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

जालोर. जिले के सायला थाना क्षेत्र के वालेरा महंत पारस भारती के अपहरण मामले में तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला (Abduction of Valera Mahant Paras Bharti) है. जिसके बाद एसपी हर्षवर्धन अग्रवाना ने महंत की जानकारी क देने वाले को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. लगातार बढ़ती देरी के चलते संतों और ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को पारस भारती मंदिर से जागरण में जाने का बोल कर निकले थे. बाद में पुलिस को उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी मिली थी. जिसमें महंत के कपड़े और जूते बिखरे हुए थे, लेकिन महंत गायब थे. ऐसे में एक बार तो हादसे की आशंका के चलते मंदिर के लोगों ने अस्पताल में संपर्क किया. लेकिन महंत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर अपहरण की आशंका के चलते सायला पुलिस को सूचना दी गई.

SP announced a reward of 5 thousand to anyone gave information
आदेश की कॉपी...

पढ़ें: Jalore Big News : वालेरा मठ के महंत पारस भारती का अपरहण, पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम...जानिए पूरा मामला

उसके बाद एसपी अग्रवाला ने महंत की खोजबीन के लिए 6 टीमों का गठन किया जो महंत की लगातार तलाश कर रही हैं. लेकिन तीन दिन बाद भी महंत का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ऐसे में अब एसपी ने 5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.