Jalore Big News : वालेरा मठ के महंत पारस भारती का अपरहण, पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम...जानिए पूरा मामला

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 7:12 PM IST

Abduction of Valera Mahant Paras Bharti

वालेरा महंत पारस भारती का गुरुवार देर रात को अपहरण (Balera Math Mahant Kidnapped) हो गया था. घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण व साधु-संत शुक्रवार को सायला थाने पहुंचे और आक्रोश जताया. घटना का खुलासा करने को लेकर साधु-संतों ने 24 घंटों का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा.

जालोर. जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के वालेरा दुदेश्वर महादेव मठ के महंत पारस भारती महाराज का गुरुवार देर रात को (Mahant of Balera Math Paras Bharti) अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया. इस घटना के बाद मामले की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर निशांत जैन व एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों व साधु-संतों को शांत करवाया. इस दौरान संतों ने प्रशासन को 24 घंटों में मामले का राजफाश करके आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया.

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने 6 पुलिस थानों के जाब्ते को महंत की खोजबीन में लगा दिया है. जानकारी के अनुसार कि वालेरा मठ के महंत पारस भारती महाराज गुरुवार की रात को मठ से (Valera Mahant Kidnapping Case) किसी जागरण में जाने का कह कर निकले थे. इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया, लेकिन शुक्रवार को महंत की गाड़ी वालेरा से कांखी जाने वाली रोड पर मिली. गाड़ी की कांच टूटी हुई थी और गाड़ी में महंत के जूते व कुछ कपड़े बिखरे मिले हैं, जिस पर ग्रामीणों ने अज्ञात लोगों द्वारा अपरहण की जानकारी सायला पुलिस को दी.

जालोर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने क्या कहा...

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, इस घटना की जानकारी पर साधु-संतों ने सायला थाना पहुंच कर (Outrage Against Sayla Police) आक्रोश जताया, जिस पर आला अधिकारी हरकत में आए और कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस अब हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक मामले का कोई खुलासा नहीं हो पाया है और न ही महंत का कोई सुराग मिला है.

पढ़ें : Gold Smuggling: डीआरआई की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 2.25 करोड़ का सोना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.