ETV Bharat / state

सांसद पटेल ने की पीएम मोदी से मुलाकात, जालोर-सिरोही के विकास के लिए की ये मांग

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 11:44 PM IST

जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी एम पटेल ने गुरूवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने पीएम को संसदीय क्षेत्र के विकास से जुड़ी मांगों से अवगत करवाया.

Jalore MP Devji Patel met PM Modi
सांसद पटेल ने की पीएम मोदी से मुलाकात, जालोर-सिरोही के विकास के लिए की ये मांग

रानीवाड़ा (जालोर). जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी एम पटेल ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न विषयों से अवगत करवाया. सांसद पटेल ने रोहिट-जालौर-रामसीन-भीनमाल-करड़ा-सांचैर सड़क को अतिशीघ्र राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर निर्माण करवाने, संसदीय क्षेत्र के दोनों जिला मुख्यालयों को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने सहित अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की.

सांसद ने उड़ान योजना के अंतर्गत मानपुर (आबूरोड़) हवाई पट्टी से जल्द वायु सेवा प्रारंभ करने, सिरोही जिला मुख्यालय केंद्र पर केन्द्रीय विद्यालय शुरू करने, सांचैर शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए फ्लाईओवर का निर्माण करवाने, झेरडा से सिरोही राष्ट्रीय राजमार्ग-168ए का निर्माण एवं रेवदर और मंडार में बाइपास एवं अहमदाबाद से जयपुर-नई दिल्ली वाया समदड़ी भीलड़ी रेलवे खंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के बारे में चर्चा की.

पढ़ें: प्रेम ओड रामदेवरा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, दिया रामदेवरा आने का न्यौता

वहीं सांसद देवजी एम पटेल ने चित्तौड़गढ़ लोकसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के नवनियुक्त अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात कर उन्हें नवीन दायित्व मिलने की बधाई और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं. बता दें कि सतीश पूनिया को हटाकर गुरुवार को ही सांसद सीपी जोशी को राजस्थान का नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. साथ ही सांसद ने नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की. इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पाली लोकसभा सांसद पीपी चौधरी व अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ राम चौधरी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.