ETV Bharat / state

प्रेम ओड रामदेवरा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, दिया रामदेवरा आने का न्यौता

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 8:34 PM IST

भाजपा नेता प्रेम ओड रामदेवरा ने हाल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात (BJP leader Prem Od Ramdevra met PM Modi) की. इस दौरान रामदेवरा ने पीएम मोदी को रामदेवरा धाम आने का न्यौता दिया. बता दें कि अंजार कच्छ में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इसी दौरान रामदेवरा ने पीएम से मुलाकात की.

BJP leader Prem Od Ramdevra met PM Modi, invited him to Ramdevra
प्रेम ओड रामदेवरा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, दिया रामदेवरा आने का न्यौता

पोकरण (जैसलमेर). भाजपा नेता प्रेम ओड रामदेवरा ने कच्छ अंजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात (BJP leader Prem Od Ramdevra met PM Modi) कर उन्हें रामदेवरा आने का न्यौता दिया है. प्रेम ओड पिछले ढाई महीने से गुजरात कच्छ अंजार के प्रवासी प्रभारी के तौर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं.

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंजार कच्छ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान रामदेवरा ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और रामदेवरा आकर बाबा रामदेव जी के दर्शन करने का न्यौता दिया. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय व्यक्तियों में शुमार होने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी भाजपा को पूर्ण रूप से बहुमत मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो काम पीएम मोदी ने 10 साल में किए, वे काम कांग्रेस सरकार 70 साल में भी नहीं कर सकी. रामदेवरा को पिछले 2 महीने से गुजरात में प्रभारी के रूप में कार्य करने का अवसर मिला. ऐसे में लोगों से मिलने व उनकी भावना जानने का भी मौका मिला.

पढ़ें: लोकदेवता बाबा रामदेवः अटूट आस्था का दर है रामदेवरा...हिंदू-मुस्लिम सभी झुकाते हैं शीश, पूरी होती है हर कामना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.