ETV Bharat / state

नए साल के जश्न को लेकर 'स्वर्ण नगरी' तैयार, बस रात 12 बजने का इंतजार...

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2023, 5:45 PM IST

जैसलमेर में नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों का आना जारी है. इसके चलते यहां छोटे-बड़े होटलों में सभी रूम बुक हो चुके हैं. नगर के सभी चौक-चौराहे और विशेषकर जैसलमेर के ऐतिहासिक और विश्व विख्यात सोनार दुर्ग पर विशेष लाइटिंग से सजावट की गई है.

New Year in Rajasthan
New Year in Rajasthan

नए साल के जश्न को लेकर 'स्वर्ण नगरी' तैयार.

जैसलमेर. आने वाले वर्ष 2024 का स्वागत और 2023 को अलविदा कहने के लिए बड़ी संख्या में देसी और विदेशी सैलानी जैसलमेर पहुंचे हैं. देश के कोने-कोने से आए लाखों की संख्या में सैलानियों का जमघट इन दिनों जैसलमेर में नजर आ रहा है. जैसलमेर के सभी छोटे-बड़े होटलों से लेकर विश्व विख्यात सम व खुहड़ी के मखमली धोरों पर बने रिसॉर्ट्स में नए साल के जश्न को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जैसलमेर के करीब 500 से अधिक होटलों और सम व खुहड़ी के रिसॉर्ट्स में से अधिकांश में 'नो रूम' की स्थिति बन गई है. पेइंग गेस्ट हाउस से लेकर सरकारी बंगले, सर्किट हाउस और अन्य रेस्ट हाउस तक सभी कमरे बुक हो चुके हैं.

नववर्ष के बम्पर पर्यटन सीजन के मद्देनजर स्वर्ण नगरी को प्रशासन की ओर से भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. नगर के सभी चौक-चौराहे और विशेषकर जैसलमेर के ऐतिहासिक और विश्व विख्यात सोनार दुर्ग पर विशेष लाइटिंग से सजावट की गई है. होटल व्यवसायी नरेश अरोड़ा ने बताया कि होटलों और रिसॉर्ट्स में नववर्ष 2024 के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसमें मुख्य रूप से बड़े-बड़े स्टेज तैयार किए गए हैं, जहां 31 दिसम्बर की रात भव्य रूप से राजस्थानी लोकगीत संगीत और नृत्य की त्रिवेणी बहेगी. साथ ही विभिन्न बॉलीवुड के गानों पर भी सैलानी धमाल करेंगे. इतना ही नहीं विभिन्न होटलों में सैलानियों के लिए बड़े-बड़े डांस फ्लोर लगाए गए हैं, जिस पर सैलानी इस साल की अंतिम शाम को यादगार बनाएंगे.

पढ़ें. नए साल के जश्न में ना पड़े खलल, पुलिस ने बनाई रणनीति, हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई

रात को घड़ी में 12 बजते ही विभिन्न प्रकार की रोशनी के साथ 2024 का वेलकम किया जाएगा. इसके साथ ही नववर्ष के जश्न पर सैलानियों के लिए होटल व्यवसायियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार करवाए गए हैं, जो कि नववर्ष के जश्न के दौरान गेस्ट को परोसे जाएंगे. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के राजस्थानी फूड और लाइव किचन भी सैलानियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. नववर्ष के जश्न को शानदार तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए सभी होटल्स और रिसॉर्ट्स में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. नववर्ष का स्वागत केक काटकर किए जाने की परंपरा विगत वर्षों में जैसलमेर में जड़ें जमा चुकी हैं. बड़े होटलों और रिसॉर्ट्स वालों ने इसके लिए स्थानीय बेकर्स के यहां विशालकाय केक के आर्डर बुक करवाए हैं. 20 से 50 पोंड तक के इन केक को स्वादिष्ट बनाने के साथ ही बेकर्स ने न्यू ईयर को देखते हुए कलात्मक ढंग से सजाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.