ETV Bharat / state

पोकरण में दिनदहाड़े बुजुर्ग की जेब काट 30 हजार किया पार...चोर की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 4:17 PM IST

jaisalmer news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जैसलमेर न्यूज
पोकरण में दिनदहाड़े चोरी की वारदात

जैसलमेर के पोकरण में राजकीय अस्पताल के पास स्थित एक होटल पर नाश्ता करने गए एक बुजुर्ग की अज्ञात युवक ने जेब काट ली और 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. इस संबंध में पीड़ित की ओर से पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई, साथ ही होटल के CCTV फुटेज में भी चोरी की वारदात रिकॉर्ड हो गई है. जिसके बाद पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

पोकरण (जैसलमेर). पोकरण कस्बे के राजकीय अस्पताल के पास स्थित एक होटल पर नाश्ता करने गए बुजुर्ग की अज्ञात युवक ने जेब काट दी. जिससे 30 हजार रुपये चुराकर अज्ञात युवक फरार हो गए. जानकारी अनुसार क्षेत्र के रातडिया निवासी तुलसाराम बैंक से रुपये लेने के लिए आया था.

पोकरण में दिनदहाड़े चोरी की वारदात

इसके बाद बुजुर्ग बैंक से रुपये निकालने के बाद राजकीय अस्पताल के पास स्थित एक होटल में नाश्ता करने के लिए पहुंचा. जहां नाश्ता कर जब वह हाथ धोकर पानी पी रहा था. इस दौरान अज्ञात युवक ने उसकी जेब से 30 हजार रुपए निकालकर अज्ञात फरार हो गया.

वहीं कुछ देर बाद जब तुलसाराम ने अपना जेब संभाला तो रुपए नहीं पाकर उसके होश उड गए. इस संबंध में उनकी ओर से पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है. साथ ही होटल के सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात रिकॉर्ड हो गई है. जिसके बाद पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 101 किलो डोडा पोस्त किया जब्त..

सरहदी जिले जैसलमेर में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 101 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. वहीं तस्करों की तलाश जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जैसलमेर अजय सिंह के निर्देशानुसार अवैध डोडा पोस्त की बिक्री और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा के निर्देशन वृताधिकारी नाचना हुकमाराम, नोख थानाधिकारी मोहम्मद हनीफ खान की ओर से कार्रवाई करते हुए 101 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया.

पढ़ें: दौसा में तीन छप्पर पोश मकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख

नोख थाना अधिकारी को मुखबिर की ओर से मांगीलाल पुत्र लाधुराम, पूनम चंद पुत्र राधाकृष्ण जाति विश्नोई निवासी मदासर के घर में भारी मात्रा में डोडा पोस्ट छिपाने की सूचना मिली थी. जिस पर थानाधिकारी मय टीम की ओर से बंद मकान में दबिश देने पर बंद कमरे में डोडा पोस्त के कट्टे भरे हुए मिले. वहीं, ये मकान मांगीलाल बिश्नोई, पूनमचंद विश्नोई की ओर से कब्जासुदा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.