17 नवंबर से शुरू होगा चुनाव में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्रों से मतदान

17 नवंबर से शुरू होगा चुनाव में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्रों से मतदान
Rajasthan Assembly Election 2023, आगामी 17 नवंबर से चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्रों से मतदान शुरू होगा. इसके लिए जयपुर में 67 बूथ बनाए गए हैं.
जयपुर. जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 17 नवंबर से डाक मतपत्रों से मतदान शुरू होगा. इसके लिए 67 बूथ बनाए गए हैं. इसकी जानकारी बुधवार को जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने दी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों के लिए डाक मतपत्रों से मतदान के लिए 67 बूथ बनाए गए हैं. ऐसे में जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्रों व अन्य जिलों में चुनाव कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारी डाक मतपत्रों से वोट कर सकेंगे. इन केंद्रों पर 17 से 24 नवंबर तक अलग-अलग दिनों पर मतदान होंगे.
17 से 19 नवंबर तक मतदान : जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि जयपुर शहर में बनाए गए प्रशिक्षण केंद्र पटेल भवन, नेहरू भवन, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, महाराजा संस्कृत कॉलेज, पोद्दार इंस्टिट्यूट, जवाहर कला केंद्र, खेतान कॉलेज, कृषि संस्थान दुर्गापुरा, बिरला ऑडिटोरियम और कानोड़िया कॉलेज में जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 17 व अन्य जिलों के लिए 10 मतदान बूथ स्थापित बनाए गए हैं. इन बूथों पर 17 नवंबर से 21 नवंबर तक मतदान किए जा सकेंगे. इसी प्रकार जयपुर ग्रामीण स्थित प्रशिक्षण केंद्र जमवारामगढ़, विराटनगर, कोटपूतली, शाहपुरा, चाकसू, फुलेरा, चौमूं, दूदू और बस्सी पर जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 9 व अन्य जिलों के लिए 9 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं. इन बूथों पर 17 से 19 नवंबर तक मतदान किए जा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें - चुनाव में 5.29 करोड़ से ज्यादा मतदाता चुनेंगे नई सरकार, झोटवाड़ा सबसे बड़ी तो किशनपोल सबसे छोटी विधानसभा
उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुविधा केंद्र रिजर्व पुलिस लाइन चांदपोल, पुलिस अकादमी, पुलिस यातायात कार्यालय यादगार, रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर ग्रामीण जलमहल, होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर एमआई रोड, आरएसी बटालियन 4वीं व 13वीं चैनपुरा और आरएसी बटालियन 5वीं घाटगेट में 21 नवंबर से 22 नवंबर तक मतदान कर सकेंगे. इन केंद्रों पर जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के लिए 8 और अन्य जिलों के मतदाताओं के लिए भी 8 मतदान बूथ बनाए गए हैं.
वहीं, मतदान दलों के रवानगी स्थल भवानी निकेतन महाविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी व राजस्थान महाविद्यालय में 24 नवंबर तक चुनाव ड्यूटी में नियोजित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मतदान किया जा सकेगा. इन सुविधा केंद्रों में मतदाता की स्वयं की विधानसभा के लिए 3 व अन्य जिलों के मतदाताओं के लिए 3 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं. साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी स्वयं के कार्यालय में एक सुविधा केंद्र 22 से 24 नवंबर तक स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे.
