ETV Bharat / state

RCA Election : वैभव गहलोत के लिए लकी चार्म बेटी काश्विनी, नामांकन से लेकर जीत तक नजर आई...

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 4:12 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को राजस्थान क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष चुन लिए गया है. इस बार वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इन सबके एक और नाम की चर्चा है और वो है काश्विनी. वैभव गहलोत की बेटी काश्विनी नामांकन से लेकर जीत तक उनके साथ नजर आई.

Vaibhav Gehlot Elected New President of RCA
वैभव गहलोत के लिए लकी चार्म बेटी काश्विनी

जयपुर. वैभव गहलोत के हाथों में एक बार फिर राजस्थान क्रिकेट की बागडोर आ गई है. इस बार (Vaibhav Gehlot RCA President) राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ और ऐसा पहली बार देखने को मिला जब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों में विपक्षी गुट ने भी वैभव गहलोत को समर्थन दे दिया. माना यह भी जाता है कि वैभव गहलोत जब भी चुनाव से जुड़ी कोई प्रक्रिया करने पहुंचते हैं तो उनके साथ उनकी बेटी काश्विनी भी मौजूद रहती हैं. वैभव गहलोत अपनी बेटी को खुद के लिए काफी लकी मानते हैं.

वैभव गहलोत ने जब पहली बार राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव (RCA Election Result 2022) लड़ा था तब भी उनकी बेटी काश्विनी उनके साथ मौजूद रही थीं. नामांकन से लेकर जीत तक उनकी बेटी हर मौके पर नजर आई और इस बार जब फिर से वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने जा रहे थे तब भी नामांकन के दौरान उनकी बेटी उनके साथ मौजूद रही. इसके अलावा जीत के बाद जब वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पहुंचे तब भी उनकी बेटी मौजूद रही.

पढ़ें : वैभव गहलोत बने आरसीए के नए अध्यक्ष, कहा- सभी जिला क्रिकेट संघ को साथ लेकर चलेंगे

इस बार राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव ऐतिहासिक भी रहे, क्योंकि पहली बार (Vaibhav Gehlot Take Over As President) राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध हुए और विपक्षी गुट ने भी वैभव गहलोत को समर्थन दे दिया. यानी बीते सालों में क्रिकेट को लेकर जो काम वैभव गहलोत ने किया उसका लोहा विपक्ष ने भी माना और वैभव गहलोत के साथ कदम मिलाकर क्रिकेट को आगे ले जाने की बात कही.

वहीं, जयपुर में जब विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की नीव रखी जा रही थी, तब भी वैभव गहलोत की पुत्री काश्विनी (Vaibhav Gehlot Daughter Kashwini) उनके साथ मौजूद रही थी. ऐसे में माना जाता है कि वैभव गहलोत के लिए उनकी बेटी काफी लकी है. यहां तक कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में होने वाली किसी भी तरह की पूजा या प्रार्थना की शुरुआत उनकी बेटी द्वारा ही की जाती है और आमतौर पर 26 जनवरी और 15 अगस्त को भी जब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में ध्वज फहराया जाता है, तब भी वैभव गहलोत की बेटी उनके साथ देखी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.