ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री शेखावत के बयान से सीएम चेहरे पर हुई चर्चा तेज, क्या राजेंद्र राठौड़ हैं BJP के CM दावेदार ?

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 2:05 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 2:27 PM IST

शेखावत ने कहा राजेंद्र राठौड का शासन लाओ ईआरसीपी ले जाओ
शेखावत ने कहा राजेंद्र राठौड का शासन लाओ ईआरसीपी ले जाओ

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात के वायरल वीडियो से सीएम फेस की एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई है. इस बयान के बयान सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. पार्टी में सियासी चर्चा है कि क्या राजेंद्र राठौड़ होंगे बीजेपी के सीएम दावेदार ?

जयपुर. केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के वायरल वीडियो ने एक बार फिर से बीजेपी में सीएम चेहरे को लेकर चर्चा छेड़ दी है. शेखावत वीडियो में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड का राज लाने पर ईआरसीपी लाने की बात कही. वीडियो के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है. वीडियो को लेकर कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. पार्टी में चर्चा है कि केंद्रीय नेतृत्व के करीबी शेखवात ने इशारों ही इशारों में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ को मुख्यमंत्री का दावेदार बता दिया है.

ERCP पर राजनीति में उछाल : सोशल मीडिया में दो दिन से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इन दिनों प्रदेश की सियासत में उबाल ला दिया है. वीडियो में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात ईआरसीपी को लेकर एक नेता से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं. जिसमें वो कह रहे हैं कि राजेन्द्र राठौड़ का राज ला दो में 46 हजार करोड़ रुपए दे दूंगा. अब इस बयान के मायने निकाले जा रहे हैं. बीजेपी में चर्चा है कि गजेंद्र सिंह शेखवात जो कि केंद्रीय नेतृत्व के काफी करीबी माने जाते हैं. उन्होंने राजेन्द्र राठौड़ के राज के लिए कहा है. कहीं ये तो नहीं कि उपनेता प्रतिपक्ष से नेता प्रतिपक्ष बना कर पार्टी हाईकमान ने राजस्थान में राठौड़ को सीएम की रेस में सबसे आगे कर दिया हो.

चुनावी माहौल में सीएम फेस पर राजनीति गर्म : पीएम मोदी के चेहरे पर राजस्थान के विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कहने वाली बीजेपी में एक बार फिर से सीएम चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. इस चर्चा की वजह बना है एक वायरल वीडियो. इस वीडियो में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ईआरसीपी को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत में राठौड का राज लाने पर ईआरसीपी लाने की बात कह रहे हैं. 25 जून के इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह सवाई माधोपुर दौरे के दौरान सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर चर्चा कर रहे थे. तभी उन्होंने कहा कि ERCP बनवा दूंगा, 46 करोड़ रुपए रुपए दे दूंगा, आप राजेंद्र सिंह का राज बनवा दो, तुरंत हो जाएगा. इस वीडियो में राजेंद्र सिंह राठौड़, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया और बीजेपी नेता भी मौजूद हैं. हालांकि बयान के वक्त नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ शेखवात से आगे निकल गए थे. इस वायरल वीडियो पर राजेन्द्र राठौड ने कहा कि गजेन्द्र सिंह शेखावत यह कहते हैं कि बीजेपी की सरकार आने पर ईआरसीपी आएगी तो इसमें अतिश्योक्ति नहीं है. इस बयान के अलग तरह से मतलब नहीं निकाले जाने चाहिए, उन्होंने कहा कि ईआरसीपी भारत सरकार और बीजेपी का कमिटमेंट है, इसे पूरा किया जाएगा.

पढ़ें ERCP पर मंत्री गजेंद्र शेखावत बोले- राज लाओ और 46 हजार करोड़ ले जाओ...यहां जानिए पूरा मामला

सीएम फेस पर स्थिति हो चुकी स्पष्ट : बता दें कि प्रदेश में 6 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर पूर्व में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और हाल ही में Etv भारत से खास बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने स्पष्ट कर दिया था कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने तय कर दिया है कि इस बार राजस्थान में प्रदेश के किसी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाएंगे, बल्कि चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर होगा. ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि चुनाव के बाद ही केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेगा. इसमें उसी नेता का नंबर आएगा जो विधानसभा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इन दिनों नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ काफी सक्रिय हैं और केंद्रीय नेताओं के दौरों की जिम्मेदारी भी संभाले हुए हैं.

सीएम के दावेदार कौन ? बीजेपी में सीएम फेस को लेकर कई दावेदार हैं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मजबूत दावेदार मानी जा सकती है. फिलहाल केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी है जिसके चलते उनका विरोधी खेमा ये मान कर चल रहा है कि राजे को इस बार केंद्रीय नेतृत्व सीएम की जिम्मेदारी नहीं देगा. इसके बाद पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी एक वक्त में मजबूत दावेदार माने जा रहे थे लेकिन पिछले दिनों जिस तरह से उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया उसके बाद विरोधी खेमे ये मान रहा है कि पूनिया ने शीर्ष नेतृत्व खुश नहीं है. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय मंत्री अर्जून मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि इन सबके पास केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी है और विधानसभा चुनाव इसी साल में हैं. इसके अलावा प्रदेश के नेताओं में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को भी दावेदार माना जा सकता है क्योंकि पार्टी ने उन्हें हाल ही में उपनेता प्रतिपक्ष से नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी से नवाजा है. इतना ही नही उन्हें इन दिनों केंद्रीय नेताओं के दौरों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी हुई है.

गुटबाजी बड़ा कारण : प्रदेश के नेताओं में मुख्यमंत्री के दावेदार आधा दर्जन से ज्यादा हैं. यही कारण है कि बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व को भी लगता है कि कहीं चुनावों में गुटबाजी हावी ना हो जाए. इसी कारणवश पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है. इन चुनावी माहौल में इस वीडियो के वायरल होने के बाद ERCP जैसे बड़े मुद्दे पर कांग्रेस को बीजेपी को घेरने का बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है. एक ओर जहां कांग्रेस अब बार बार बीजेपी में सीएम चेहरे को लेकर बयानबाजी करेगी तो वहीं 13 जिलों में चुनावी फायदे के लिए ईआरसीपी के मुद्दे को और प्रमुखता से उठाएगी. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इस बयान से बीजेपी का चेहरा सबके सामने आ चुका है. वो किस तरह से राज आने के बाद ही 46 हजार करोड़ रुपए देंगे. ये प्रदेश के 13 जिलों की जनता का सरासर अपमान है.

Last Updated :Jun 28, 2023, 2:27 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.