ETV Bharat / state

खौफ में परिजन: खतरे में बच्चों की जिंदगी, जेके लोन अस्पताल से आया धमकी भरा कॉल और फिर...

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 3:43 PM IST

JK Lone Hospital Threat Case
जेके लोन अस्पताल धमकी मामला

इस खबर को जान आप भी चौंक जाएंगे, क्योंकि अब अस्पतालों में भी बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला राजधानी जयपुर के जेके लोन अस्पताल से (JK Lone Hospital in Jaipur) सामने आया है, जहां बच्चों के इलाज के लिए परिजनों से पहले तो पैसों की मांग की जाती है और फिर बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर से एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे. सूबे के सबसे बड़े बच्चों के अस्पताल जेके लोन (JK Lone Hospital in Jaipur) में भर्ती बच्चों के परिजनों से इलाज के एवज में रुपयों की मांग करने का मामला सामने आया है. वहीं, रुपये न देने की सूरत में परिजनों को बच्चों को नुकसान पहुंचाने की भी धमकी दी जाती है. इससे परिजन खासा खौफजदा है. वहीं, बुधवार को एसएमएस थाना में शिकायत के बाद (Complaint filed in SMS police station) हरकत में आई पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है.

इधर, मामले में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए थाना अधिकारी नवरत्न धोलिया ने कहा कि दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र निवासी बृज बिहारी शर्मा ने मामला दर्ज (SMS police station engaged in investigation) कराया है. शर्मा यहां दो दिन पहले अपने बच्चे को इलाज के लिए भर्ती (father received threat call) कराए थे. बच्चे को भर्ती कराकर बृज बिहारी परिवार के अन्य सदस्यों को अस्पताल में छोड़ बांदीकुई लौट थे. वहीं, बांदीकुई पहुंचते ही उन्हें धमकी भरा फोन आया.

पढ़ें - कोचिंग संचालक को अपहरण के बाद धमकी- कोचिंग बंद कर वरना 2 दिन में घर वालों को विधानसभा के सामने लाश मिलेगी

पीड़ित को एक महिला ने फोन किया और उसने खुद को अस्पताल का स्टॉफ बताया. साथ ही उस महिला ने उनसे इलाज के एवज में 5 हजार रुपये की मांग की और उक्त राशि को फोन-पे के जरिए खाते में ट्रांसफर करने को कहा. हालांकि, जब शर्मा ने रुपये देने में असमर्थता जाहिर की तो उसने बच्चे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. वहीं, कुछ समय के बाद एक अन्य शख्स ने दोबारा फोन कर उन्हें धमकी दी, जिससे घबराकर वो वापस अस्पताल चले आए. अस्पताल आने पर उन्हें पता चला कि अन्य परिजनों को भी इसी तरह से धमकी भरे फोन आ रहे हैं. इसके बाद उन्होंने इस मामले से पुलिस को अवगत कराया और शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated :Sep 29, 2022, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.