ETV Bharat / state

सदस्यता ही नहीं जेल जाने का भी है खतरा, नहीं मांगूंगा माफी, विधानसभा में गुढ़ा ने लहराई लाल डायरी

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 11:54 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 1:15 PM IST

आज विधानसभा में 2 दिन पूर्व बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा कुछ खुलासा कर सकते हैं. इसके लिए पक्ष और विपक्ष दोनों तैयार है. यदि गुढ़ा ने कुछ सनसनीखेज खुलासा किया तो विपक्ष को एक मुद्दा मिल जाएगा वहीं सत्ता पक्ष भी अचानक उत्पन्न हुए हालात से निपटने के लिए विशेष रणनीति बनाई है.

बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा आज करेंगे खुलासा
बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा आज करेंगे खुलासा

विधानसभा में गुढ़ा ने लहराई लाल डायरी

जयपुर. राजस्थान में आज विधानसभा की कार्यवाही पर हर किसी की नजर है लेकिन 2 दिन पहले बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुड्डा विधानसभा में आज क्या खुलासा करते हैं. आज सोमवार सुबह पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने साफ कर दिया है कि चाहे सदस्यता का खतरा हो या फिर उन्हें गिरफ्तार किए जाने का खतरा लेकिन उन्होंने संघर्ष करने का निर्णय लिया है वह माफी नहीं मांगेंगे.

गुढ़ा लाल डायरी के साथ

गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर मुझ से इस्तीफा मांगते तो मैं रिजाइन दे देता. चाहे बड़े से बड़ा अपराधी कोई टेररिस्ट ही क्यों न हो उसकी बात पर सुनवाई होती है. लेकिन मुझे बिना किसी अपराध के बर्खास्त कर दिया गया. लाल डायरी को लेकर भी राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि लाल डायरी हकीकत है या अफवाह यह आज विधानसभा में सबके सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में अपनी बात रखने के चलते उन्हें बर्खास्त किया गया है तो फिर वह आज विधानसभा में ही अपनी बात रखेंगे.

गुढ़ा ने कहा कि मेरी विधानसभा की सदस्यता को खतरा है. या फिर जो मुकदमे मेरे पर लगे हैं उनमें मुझे जेल में डाले जाने का भी खतरा है. इन सबके बावजूद मैं संघर्ष करूंगा. गुढ़ा ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस प्रभारी ने मुझे कहा कि मैं माफी मांग लूं. माफी मांगने के बाद वह (मुख्यमंत्री अशोक गहलोत) माफ कर देंगे. लेकिन मैंने माफी मांगने के बजाए संघर्ष करने का निर्णय लिया है. मैं हमारी बहन बेटियों के लिए जिन्होंने मुझे चुनाव जीता कर विधानसभा में भेजा है उनके लिए कुछ कर नहीं पाया. क्योंकि मेरे मुंह पर ताले लगा दिए गए थे. इसलिए अब मैंने माफी मांगने के बजाए संघर्ष करने का निर्णय नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि राव शेखा का वंशज हूं. रलावता में एक महिला की रक्षा के लिए तीन पीढ़ियां एक साथ कट गई थी. कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को मेरी इतिहास देखनी चाहिए.

पढ़ें आज विधानसभा में विधायी कार्यो से ज्यादा बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा पर रहेगी नजर, क्या गुढ़ा सदन में भी करेंगे लाल डायरी का जिक्र ?

Last Updated : Jul 24, 2023, 1:15 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.