ETV Bharat / state

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिजनों को दी गई सुरक्षा, बदमाशों के दिल्ली जाने वाली बस में बैठने के मिले फुटेज, बसपा विधायक की भी बढ़ाई सुरक्षा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 6:45 PM IST

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने गोगामेड़ी के परिवार को सुरक्षा प्रदान की है. वहीं, सादुलपुर से नव निर्वाचित बीएसपी विधायक मनोज न्यागली की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

गोगामेड़ी के परिवारवालों को दी गई सुरक्षा
हत्यारों का अब तक नहीं लगा सुराग

जयपुर. गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्र दीप ने आदेश जारी करके सुखदेव सिंह गोगामेडी के परिवार के सदस्यों को सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गोगामेड़ी के परिवार के साथ ही घायल स्कूटी मालिक हेमराज, गोगामेड़ी के सुरक्षा कर्मी और अन्य गवाहों को भी सुरक्षा मुहैया कराया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की स्पेशल टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है.

सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद राजस्थान पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. परिवार को 4 कमांडो उपलब्ध करवाए गए हैं. 15 पुलिसकर्मी गोगामेड़ी निवास पर तैनात किए गए हैं. चूरू के सादुलपुर से नव निर्वाचित बीएसपी विधायक मनोज न्यागली की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. मनोज न्यागली को भी काफी समय से बदमाशों की ओर से धमकियां मिल रही थी.

हत्यारों का अब तक नहीं लगा सुराग: सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि 5 दिसंबर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने के बाद आरोपी एक राहगीर पर फायरिंग कर स्कूटी लूटकर फरार हुए थे. फिर बदमाश जयपुर में 200 फीट बाईपास की तरफ स्कूटी को छोड़कर बस में बैठकर डीडवाना पहुंचे थे. बस में बैठने के बाद आरोपी बदमाश किसी साथी से फोन पर संपर्क करके कार की व्यवस्था की गई थी. डीडवाना से किराए की कार लेकर गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी सुजानगढ़ पहुंचे. वहीं सुजानगढ़ से दिल्ली जाने वाली बस में बैठकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस आगे कड़ी से कड़ी जोड़कर बदमाशों की तलाश में जुटी है. गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के जिलों और राज्यों में संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है. आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

पढ़ें:गोगामेड़ी हत्याकांड: हेमराज को गोली मार स्कूटी ले भागे थे शूटर्स, अब परिवार की सुरक्षा और गुजारे की चिंता

बदमाशों पर 5-5 लाख का इनाम: बता दें कि राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में 5 दिसंबर (मंगलवार) दोपहर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को चार गोली मारी गई थी. इस शूट आउट में दूसरे युवक नवीन सिंह की भी गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का सुरक्षा कर्मी अजीत सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया था जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. वारदात के बाद बदमाश एक स्कूटी पर फायरिंग कर स्कूटी लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. हत्याकांड में शामिल आरोपी रोहित सिंह राठौड़ और नितिन फौजी पर डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर 5-5 लाख रुपए इनाम घोषित किया गया है.

पढ़ें:गोगामेड़ी हत्याकांड: हरियाणा के शूटर नितिन फौजी के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे, ग्रामीणों ने कही ये बात

रोहित सिंह राठौड़ पहले भी जा चुका है जेल: आरोपी रोहित सिंह राठौड़ के खिलाफ पहले से ही दुष्कर्म और आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं. रोहित दुष्कर्म और आर्म्स एक्ट मामले में जेल भी जा चुका है. वहीं दूसरा आरोपी नितिन फौजी आर्मी में है, जो कि अलवर में तैनात था 8 नवंबर को अवकाश पर आया था. आरोपी रोहित सिंह राठौड़ मकराना नागौर का निवासी है, जो कि जयपुर में रह रहा था. वहीं आरोपी नितिन फौजी महेंद्रगढ़ हरियाणा का रहने वाला है. आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 341, 452, 307, 302, 34, 120बी, 127 भारतीय दंड संहिता 16, 17, 18 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम 1967 और 3/25, 27 आयुध अधिनियम 1959 के तहत श्याम नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : Dec 8, 2023, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.