ETV Bharat / state

गोगामेड़ी हत्याकांड: हेमराज को गोली मार स्कूटी ले भागे थे शूटर्स, अब परिवार की सुरक्षा और गुजारे की चिंता

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 5:02 PM IST

Man who injured in firing in Gogamedi murder case
हेमराज को गोली मार स्कूटी ले भागे थे शूटर्स

जयपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर गोलियां बरसाने वाले दो शूटर्स फरार होते समय एक स्कूटी सवार हेमराज खटीक को भी गोली मार कर स्कूटी लेकर भाग गए. शूटर्स अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. जबकि हेमराज व उसके परिजन खौफ में हैं.

गोगामेड़ी हत्याकांड में घायल हुए हेमराज ने की मदद की मांग...

जयपुर. राजधानी में दिनदहाड़े घर में घुसकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतारने वाले दोनों शूटर्स अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. वारदात को अंजाम देकर भागते समय बदमाशों ने उधर से स्कूटी लेकर जा रहे हेमराज खटीक को गोली मार दी और उसकी स्कूटी लेकर भाग गए. हेमराज का अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है. लेकिन वह और उसका परिवार खौफ के साये में है. उनका कहना है कि सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया जाए. उसकी सुरक्षा के लिए अस्पताल में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

मजदूरी करता है हेमराज, पांच लोगों का परिवार: बूंदी जिले के देई गांव का रहने वाला हेमराज 10-12 साल से जयपुर में रह रहा है. यहां उसकी पत्नी और तीन बेटियां भी उसके साथ रहती हैं. परिवार चलाने की जिम्मेदारी उसी पर है और वह मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भरता है. अब गोली लगने से घायल होने के कारण उसके सामने बड़ा सवाल यही है कि कैसे वह अपने परिवार का गुजरा चलाएगा. उसके परिजनों ने भी आर्थिक मदद देने की सरकार से गुहार लगाई है.

पढ़ें: गोगामेड़ी हत्याकांड में पत्नी ने दर्ज कराया मामला, FIR में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व DGP के नाम का जिक्र, इन मांगों पर बनी सहमति

कार पर गोली चलाई, फिर उस पर साधा निशाना: हेमराज का कहना है कि वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों ने पहले एक कार को रुकवाने के लिए फायर किया. चालक ने कार नहीं रोकी, तो उन्होंने उस पर निशाना साधा और कनपटी के पास गोली मार दी. जब वह नीचे गिर गया, तो वे स्कूटी लेकर भाग गए और भागते-भागते उन्होंने उसके पैर के ऊपरी हिस्से में एक और गोली मार दी. उनका कहना है कि फिलहाल उन्हें अपने और परिवार की सुरक्षा की चिंता सता रही है. साथ ही यह भी चिंता है कि कैसे परिवार का गुजारा होगा.

पढ़ें: गोगामेड़ी हत्याकांड का एक आरोपी रोहित के उदयपुर से जुड़े तार, 3 महीने पहले हुआ था गिरफ्तार

एम्बुलेंस नहीं आई तो स्कूटी से पहुंचाया था अस्पताल: अस्पताल में हेमराज के साथ मौजूद उसके रिश्तेदार लोकेश चंदेल का कहना है कि उनका इस पूरे मामले से कोई लेना-देना ही नहीं, लेकिन फिर भी लपेटे में आ गए. गोली लगने के बाद जब हेमराज घायल हो गए, तो वही सबसे पहले वहां पहुंचे थे. पहले उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन हॉस्पिटल स्टाफ ने मना कर दिया. कॉल करने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची. वह गंभीर हालत में उन्हें स्कूटी पर बिठाकर एसएमएस अस्पताल लेकर आए.

पढ़ें: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच करेगी SIT, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को सौंपा जिम्मा

मिलने तक नहीं आए अधिकारी: लोकेश का कहना है कि उनके समाज से जुड़े कई लोग हेमराज की कुशलक्षेम जानने पहुंचे हैं. इसके साथ ही सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी उनसे मिलने पहुंचे हैं. लेकिन अभी तक पुलिस या प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया. न ही किसी तरह का कोई आश्वासन उन्हें दिया गया है. हमारी यही मांग है कि समुचित इलाज हो और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो. ये मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं. इसलिए आर्थिक सहयोग भी मिलना चाहिए.

Last Updated :Dec 8, 2023, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.