ETV Bharat / state

बारिश से सड़कें खस्ताहाल, आमजन और पुलिस भी परेशान, NHAI से टोल वसूली बंद करने की सिफारिश

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 6:25 PM IST

Police asked NHAI to stop toll collection
बारिश से सड़कें खस्ताहाल, आमजन और पुलिस भी परेशान, NHAI से टोल वसूली बंद करने की सिफारिश

प्रदेशभर में बारिश के दौर के चलते सड़कों की हालत खस्ता है. इसे लेकर जहां NHAI से जयपुर-अजमेर हाईवे पर टोल वसूली बंद करने की सिफारिश की गई है. वहीं, लोगों से भी ट्रैफिक पुलिस ने खास अपील की है.

जयपुर. राजस्थान में मानसून मेहरबान है और प्रदेश के बाकी इलाकों की तरह ही राजधानी जयपुर में भी जमकर बारिश का दौर जारी है. एक तरफ यह बारिश की बूंदें सुकून का एहसास करवा रही हैं, तो दूसरी तरफ परेशानी का कारण भी बनी हुई हैं. इन दिनों मानसून और पिछले दिनों हुई बेमौसम बरसात के चलते जयपुर में कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण यातायात जाम की समस्या भी आम हो गई है. इससे न केवल आम आदमी बल्कि पुलिस और ट्रैफिक पुलिस भी परेशान है. इसे लेकर पुलिस ने एक तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को पत्र लिखकर जयपुर-अजमेर हाइवे पर टोल वसूली बंद करने की सिफारिश तक कर दी है.

वहीं, जयपुर शहर की सड़कों को लेकर भी यातायात पुलिस की ओर से एनएचएआई, जेडीए और सार्वजनिक निर्माण विभाग से पत्राचार किया जा रहा है. इसके अलावा आमजन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें यह बताया गया है कि शहर में कहां-कहां क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण जाम के हालात बने रहते हैं और इससे बचने के लिए आमजन क्या कर सकते हैं.

पढ़ें: प्रदेश में बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत, कई जगह बिगड़े हालात, 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

जयपुर से किशनगढ़ के बीच ऐसे हैं हालातः जयपुर ग्रामीण के दूदू एएसपी दिनेश कुमार शर्मा ने एनएचएआई के रीजनल मैनेजर को एक पत्र लिखकर जयपुर-अजमेर हाइवे पर अव्यस्थाओं से अवगत करवाया है और टोल रोड पर संपूर्ण सुविधाएं विकसित होने तक ठिकरिया (बगरू) और किशनगढ़ टोल नाके पर टोल वसूली बंद करने की सिफारिश की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि जयपुर से किशनगढ़ तक छह जगह फ्लाईओवर का काम चल रहा है. लेकिन काम शुरू करने से पहले दोनों तरफ पर्याप्त चौड़ाई की सर्विस लेन तैयार की जानी चाहिए थी. लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया और मुख्य सड़क से वाहनों का आवागमन बंद कर काम शुरू कर दिया गया.

एक लाख से अधिक वाहनों की आवाजाहीः इस पत्र में बताया गया है कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग हेवी ट्रैफिक कॉरिडोर माना जाता है. जहां से हर दिन एक लाख वाहन गुजरते हैं. नियमानुसार टोल लेने वाली कंपनी की जिम्मेदारी बनती है कि सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाए. लेकिन करीब छह महीने से एनएचएआई के अधिकारियों की अनदेखी के कारण अव्यवस्थाएं निरंतर बढ़ रही है. इससे वाहन चालकों और यात्रियों को भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है.

चार-पांच किमी लंबा जाम है आमः दूदू एएसपी ने जो पत्र लिखा है. उसमें बताया गया है कि एनएचएआई की लापरवाही के चलते हाईवे पर महलां, मोखमपुरा, सावरदा और पड़ासौली में वाहनों का लंबा जाम लग जाता है और कानून-व्यवस्था पर भी असर होता है. ऐसे हालात में मरीजों का आवागमन और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. यहां एनएचएआई की ओर से दमकल और बड़ी क्रेन भी मुहैया नहीं करवाई गई है. ऐसे में छोटा-बड़ा हादसा होने पर भी लंबा जाम लग जाता है. जाम में फंसे लोगों के गुस्से का सामना पुलिस को करना पड़ रहा है.

पढ़ें: Heavy Rainfall in Ajmer : मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कई सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में हुई छुट्टी

चार जगह बढ़ाई जाए सड़कों की चौड़ाईः पुलिस ने एनएचएआई से मांग की है कि महलां, मोखमपुरा, सावरदा और पड़ासौली में सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर यातायात को सुगम बनाने में सहयोग मांगा गया है. इसके साथ ही इन चारों जगह पर दमकल व अन्य आपातकालीन सुविधाओं के साथ बड़ी क्रेन मुहैया करवाने और एनएचएआई के अधिकारियों की 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात भी कही गई है.

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर बढ़ेगा दबावः शहर के भीतर टूटी सड़कों को लेकर भी ट्रैफिक पुलिस की ओर से एनएचएआई और अन्य एजेंसियों से पत्र व्यवहार किया गया है. इसके अलावा एक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि आज से आरएएस परीक्षा-21 के साक्षात्कार, अन्य भर्ती परीक्षाओं और आयोजनों के कारण बस स्टैंड और रेलवे स्टैंड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा. आगरा और टोंक की ओर से जाने वालों को रिंग रोड (दक्षिण) का उपयोग करने और दिल्ली-सीकर से आने वाले वाहन चालकों को अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे का उपयोग करने की सलाह दी गई है.

पढ़ें: Weather Update: पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश से तबाही, इन राज्यों में 'रेड अलर्ट'

बारिश से इन इलाकों में जलभराव की समस्याः डीसीपी (ट्रैफिक) प्रहलाद सिंह कृष्णियां के अनुसार, जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र में नृसिंहपुरा, भांकरोटा, कमला नेहरू नगर, दहमी बालाजी में ओवरब्रिज और महापुरा में रिंग रोड ओवरलीप निर्माण कार्य के कारण यातायात दबाव की संभावना रहती है. जबकि बारिश के समय कमला नेहरू नगर, भांकरोटा में जलभराव के कारण यातायात का दबाव बढ़ जाता है. जबकि शहर में कई जगह सड़क क्षतिग्रस्त होने और सड़क मरम्मत कार्य के कारण भी यातायात का दबाव बना रहता है. शहर में यातायात संबंधी किसी भी तरह की सहायता के लिए यातायात हेल्पलाइन 1095 और यातायात नियंत्रण कक्ष 0141-2565630 पर कॉल किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.