ETV Bharat / state

प्रदेश में बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत, कई जगह बिगड़े हालात, 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 1:54 PM IST

बीते दो दिनों से हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है. राजधानी जयपुर के कई इलाके जलमग्न हैं. इससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है तो वहीं बारिश ने निगम प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है.

जयपुर में बारिश बनी आफत
जयपुर में बारिश बनी आफत

प्रदेश में बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. बारिश का पानी निवासियों और वहां से गुजरने वालों के लिए मुसीबत का सबब बना गया है. बीते 2 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कई जगहों पर नदी नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं. राजधानी जयपुर में सिरसी रोड से लेकर जल महल तक हालात बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं. सिरसी रोड पर 2 से 3 फीट बरसाती पानी भर गया है, तो वहीं रामगढ़ मोड़ और जल महल के आसपास के क्षेत्र में सड़कें दरिया में तब्दील हो गई हैं.

राजधानी जयपुर में रामगढ़ मोड़ और जल महल के पास पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़कों के डिवाइडर भी बारिश के पानी में डूबे हैं. ब्रह्मपुरी नाला ओवरफ्लो होकर बह रहा है. वहीं जल महल से दिल्ली रोड और जयसिंहपुरा खोर की तरफ जाने वाला नाला भी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है.नाले के कचरे से आमेर रोड अटा पड़ा है. आमेर रोड जयपुर जल महल के आसपास दुकानें शोरूम जलमग्न होते हुए नजर आ रहे हैं. मानसून की शुरूआत बारिश में ही जयपुर शहर का हाल बेहाल हो गया है. इससे नगर निगम प्रशासन की भी पोल खुल गई है. बारिश से पहले नगर निगम की ओर से कई दावे किए जा रहे थे. जिनमें नालों की सफाई और अन्य कार्यों का बखान किया जा रहा था. लेकिन शुरुआती दौर में ही नाला उफान पर है और कचरे के ढ़ेर सड़कों पर बह रहे हैं. ऐसे में नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली की भी पोल खुलती हुई नजर आ रही है. ऐसे में सड़कों पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरु, जोधपुर, नागौर और पाली जिले में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 12 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है.

पढ़ें प्रदेश में औसत बारिश का आधा कोटा पूरा, 20 जिलों में जमकर बरसे मेघ, 5 की मौत

अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 33.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 33 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 33 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 33 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 33 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 32.3 डिग्री सेल्सियस, बारां में 34.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 31.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 32.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 31.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 33.3 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 34.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 32.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

शहर वासियों की माने तो बारिश ने जिम्मेदारों की पोल खोल कर रख दी है. राजधानी जयपुर में कई इलाके में सड़कें खुदी पड़ी है. जिसकी वजह से राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह पर गड्ढों में दोपहिया वाहनों के गिरने की सूचनाएं भी सामने आ रही है. जल महल रोड पर नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में वाहनों का लंबा जाम लग जा रहा है. वाहन चालक जाम में फंस रहे हैं. दिल्ली हाईवे पर भी सड़कें टूटी होने के कारण लंबा जाम लग जाता है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस को भी जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

Last Updated :Jul 10, 2023, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.