ETV Bharat / state

राजू ठेहट मर्डर केस: कांग्रेस के ये विधायक बोले- मुख्यमंत्री जी, राजस्थान को यूपी-बिहार बनने से बचाओ

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 7:22 PM IST

सीकर में शनिवार को गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद विपक्षी पार्टियों ने कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार को घेरा. दूसरी ओर कांग्रेस के ही विधायक मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया ने अपनी ही सरकार और राजस्थान पुलिस को निशाने पर लिया (Mukesh Bhakar targets CM in Raju Thehat murder) है.

MLA Mukesh Bhakar and Ramniwas Gawriya targets police, appeal to CM Gehlot
राजू ठेहठ मर्डर केस: कांग्रेस के ये विधायक बोले- मुख्यमंत्री जी, राजस्थान को यूपी-बिहार बनने से बचाओ

जयपुर. सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की खुलेआम गोली मारकर हत्या करने के मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री विपक्षी दलों के साथ ही अपनी ही पार्टी के विधायकों के निशाने पर आ गए हैं. लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर और विधायक रामनिवास गावड़िया ने सरकार और पुलिस पर निशाना (Congress MLAs target police in Raju Thehat murder) साधा.

राजू ठेहट की हत्या के बाद मुकेश भाकर सीकर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस घटना को लेकर ट्वीट कर पुलिस तंत्र के नाकाम होने की बात लिखते हुए मुख्यमंत्री से यहां तक अपील कर दी कि 'मुख्यमंत्री जी, राजस्थान को यूपी-बिहार बनने से बचाओ'. तो वहीं कांग्रेस के ही विधायक रामनिवास गावड़िया ने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान शांतिप्रिय राज्य रहा है. इसलिए कई दिनों से हो रही घटनाओं के साथ आज के सीकर हत्याकांड में पुलिस की नाकामी सीधे तौर पर नजर आ रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपराध की ओर बढ़ते राजस्थान को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए.

विधायक मुकेश भाकर का ट्वीट
विधायक मुकेश भाकर का ट्वीट

पढ़ें: गैंगस्टर राजू ठेहट हत्या मामला: विपक्षीय दलों ने घेरा गहलोत सरकार को, कहा-जनता अपराधियों के भरोसे

इन दोनों कांग्रेस विधायकों के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी राजू ठेहट की हत्या की निंदा की है. उन्होंने इसके साथ ही यह भी भरोसा जताया है कि राजस्थान पुलिस जल्द अपराधियों को पकड़ कर आमजन में विश्वास कायम करेगी. ऐसे में जहां एक ओर 2 किसान विधायकों ने सरकार के पुलिस महकमे की नाकामी बताते हुए विभाग के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सवाल खड़े किए हैं, तो वही डोटासरा ने पुलिस महकमे का बचाव करने का प्रयास किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.