ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Forecast: 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, इन जिलों में गिरे ओले

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 7:43 AM IST

Updated : Jan 30, 2023, 3:25 PM IST

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 29 जिलों में बारिश और घना कोहरा को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert in Rajasthan) जारी किया है. साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. वहीं, उदयपुर में शीतलहर के चलते 31 जनवरी तक सभी स्कूलों में कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

Rajasthan Weather Forecast
Rajasthan Weather Forecast

घने कोहरे और धुंध की आगोश में बाड़मेर-

जयपुर. प्रदेश के 29 जिलों में सोमवार को बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. उदयपुर, सिरोही, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ समेत कई जिलों में ओलावृष्टि हुई. उदयपुर में सड़कों पर कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला. ओलावृष्टि से फसलें भी चौपट हो गईं. गेहूं, चना, सरसों, जौ समेत अन्य फसलें खराब होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है. मंगलवार से मौसम में सुधार होने की संभावना है.

प्रदेश के अधिकांश भागों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. पिछले चौबीस घंटों में पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश करेड़ा भीलवाड़ा में 78 एमएम, जवाजा अजमेर में 70 एमएम, परबतसर नागौर में 78 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जयपुर में 24.9 एमएम बारिश हुई है. मंगलवार से प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

  • तात्कालिक पूर्वानुमान –04
    दौसा, अलवर, धौलपुर, भरतपुर,टोंक,कोटा,बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, बूंदी, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
    दिनांक : 30/01/2023 समय 0715 IST(आगामी दो से तीन घंटों तक मान्य)

    — Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

29 जिलों में येलो अलर्ट- राजस्थान में शीतलहर के साथ तेज ठंड पड़ रही है. सर्दी से बचाव के लिए लोग हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश और घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पढ़ें- Hailstorm in Mewar: मेवाड़ में कश्मीर सा नजारा, बारिश औऱ ओलावृष्टि से फसलें खराब...उदयपुर में 31 जनवरी तक 5वीं तक के स्कूल बंद

इन जगहों पर हुई बारिश- अजमेर में 43.6 एमएम, पूरे भीलवाड़ा में बारिश का औसत 6 एमएम, वनस्थली में 15.3 एमएम, अलवर में 22.4 एमएम, जयपुर में 24.9 एमएम, पिलानी में 15.2 एमएम, सीकर में 44 एमएम, कोटा में 19.2 एमएम, बूंदी में 23 एमएम, चित्तौड़गढ़ में 11 एमएम, धौलपुर में 11.5 एमएम, डबोक में 14.6 एमएम, बारां में 10.5 एमएम, सिरोही में 16 एमएम, करौली में 20 एमएम, जालौर में 9 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

Rajasthan Weather Forecast
घने कोहरे की आगोश में थार नगरी

न्यूनतम तापमान- प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 11.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 12.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 11.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 11 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 11.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 11.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 11 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.7 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 11.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 13 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 14.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 11.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 6.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 5.8 डिग्री सेल्सियस.

बीकानेर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 11 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 12.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 13.4 डिग्री सेल्सियस, बारां में 12.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 16 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 11.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 9 डिग्री सेल्सियस, करौली में 12 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें- Crops Damaged in Rajasthan : बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, कृषि मंत्री ने दिए गिरदावरी के आदेश

इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना- बारिश के साथ ही कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि भी होने की संभावना है. जयपुर, दौसा, अलवर, टोंक, बूंदी, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, पाली, जोधपुर और श्रीगंगानगर समेत आसपास के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं अजमेर, दौसा, अलवर, टोंक, सीकर, जयपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है.

Rajasthan Weather Forecast
उदयपुर में 31 जनवरी तक छुट्टी

कोटा में ओलावृष्टि- वहीं, कोटा जिले में रविवार मध्यरात्रि के बाद ही मावठ की बारिश और ओलावृष्टि का क्रम शुरू हुआ है. साथ ही लगातार बिजली कड़कने और बारिश का क्रम भी जारी रहा. इसके चलते फसलों को नुकसान पहुंचा है. तेज हवाएं चलने से पौधे टेढ़े हो गए और मुड़कर नीचे भी गिर गए हैं. ओलावृष्टि में अलग-अलग साइज के ओले इलाकों में गिरे हैं. कोटा शहर और सांगोद में चने की साइज के ओले गिरे हैं. इसके अलावा कैथून व इटावा में भी ओले गिरे हैं.

धौलपुर में बारिश- धौलपुर में बीती रात जिलेभर में हुई झमाझम बारिश से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई. कड़ाके की सर्दी और शीतलहर ने लोगों को घरों में कैद करने के लिए मजबूर कर दिया. बरसात ने खरीफ फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. बीती रात शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक लगातार बरस रही है. आसमान में बादलों की घटाएं छा रही है. मौसम खुलने के आसार दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं.

Rajasthan Weather Forecast
धौलपुर में बारिश

घने कोहरे और धुंध की आगोश में बाड़मेर- बाड़मेर में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. थार नगरी बाड़मेर में अलसुबह से शहर से लेकर गांव तक घने कोहरे की चादर बिछी हुई है. जिससे रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में चारों तरफ खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. सोमवार सुबह अचानक मौसम में हुए बदलाव की वजह से लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में लोग अपने घरों में अलाव का सहारा ले रहे हैं.

Last Updated : Jan 30, 2023, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.