ETV Bharat / state

Rajasthan Vidhan Sabha Session 2023: विधानसभा में कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग के बजट पर आज होगी चर्चा

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 8:25 AM IST

राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मंगलवार को कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के साथ मतदान होगा. इन मुद्दों पर पर गर्मागर्म बहस के आसार भी हैं.

राजस्थान विधानसभा
राजस्थान विधानसभा

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के बजट पर बहस और मतदान होगा. विधायक कृषि एवं पशुपालन विभाग से किसानों की कर्जमाफी, बेमौसम बारिश से किसानों के फसलों में हुए नुकसान ओर बीमा क्लेम में किसानों को आ रही परेशानी को लेकर भी सदन का ध्यानाकर्षण करेंगे.

बता दें कि विधानसभा के सत्र की शुरूआत के साथ सदन सर्वप्रथम प्रश्नकाल में आए सवालों पर चर्चा करता है. उसमेंं संबंधित विधायक (जिनका प्रश्न पूछा गया है) को ही अनुपूरक प्रश्न पूछने का पहला अधिकार है. उसके बाद सदन में उपस्थित अन्य सदस्य उस सवाल से जूड़े अपने प्रश्न सदन में पूछ सकते हैं. प्रश्नकाल हमेशा से ही विपक्ष का होता है. विपक्ष के विधायक सत्ता पक्ष से सवाल करके उसे कटघर में खड़ा करने की भरपूर कोशिश करते हैं.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Session: वीरांगनाओं और सांसद के साथ बदसलूकी के मुद्दे पर आज सदन में हो सकता है हंगामा

गौर है कि राजस्थान विधानसभा में आज 22 तारांकित प्रश्न लगे हैं जिनमें गृह, शिक्षा, स्वायत्त शासन, राजस्व, पर्यटन, आपदा प्रबंधन एवं सहायता, कृषि विपणन, युवा मामले एवं खेल, उच्च शिक्षा, श्रम, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व, नगरीय विकास एवं आवासन, पर्यावरण संपदा, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभागों से जुड़े सवालों के जवाब मंत्री सदन में देंगे.

विधानसभा में शून्यकाल (Zero Hour) के दौरान ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे गए हैं, जिनमें बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा राज्य पात्रता परीक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग की तरह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस को शैक्षणिक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान किए जाने के संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री व सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं, विधायक संजय शर्मा विशेष योग्यजन को बीपीएल के समकक्ष सुविधाएं प्रदान किए जाने के लिए जारी आदेशों के अनुपालन नहीं किए जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. वैसे तो वीरांगनाओं से जुड़े मामले पर सरकार की ओर से सोमवार जवाब दिया जा चुका है, लेकिन फिर भी इस मामले को लेकर आज भी सदन में सत्ता और विपक्ष के नेताओं के बीच नोकझोंक हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.