ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 9:10 PM IST

Jaipur latest news,  rajasthan news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत . जानिए एक नजर में.

कोरोना को लेकर प्रदेश में एडवाइजरी जारी, जीनोम सीक्वेसिंग सहित इन नियमों का करना होगा पालन

विदेशों में कोरोना मामलों के एक बार फिर से बढ़ने के बाद भारत सरकार और राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में चिकित्सा विभाग ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की (Corona advisory by Rajasthan government) है. इसके तहत जीनोम सीक्वेसिंग, स्क्रीनिंग और रेण्डम सैम्पलिंग सहित अन्य नियमों का पालन करना होगा.

कन्हैयालाल हत्याकांड: नौ आरोपियों के खिलाफ हत्या और आतंकी गतिविधियों सहित अन्य आरोपों में चालान पेश

कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal murder case) में एनआईए कोर्ट में नौ आरोपियों के खिलाफ हत्या और आतंकी गतिविधियों सहित अन्य आऱोपों में चलान पेश किए हैं. कोर्ट के जज के अवकाश पर होने के कारण अब आगामी 3 जनवरी को चालान पर सुनवाई होगी.

Big Action : अजमेर में गैस रिफिलिंग के बड़े खेल का पर्दाफाश, 68 सिलेंडर किए जब्त

अजमेर रसद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर रिफिलिंग के बड़े खेल का पर्दाफाश किया है. टीम ने कुंदन नगर के एक घर में गुरुवार को कार्रवाई की, जहां टीम ने मौके से 68 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. यहां अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर से व्यवसायिक गैस सिलेंडर में गैस भर कर बेचने का काम किया जा रहा था.

तेज रफ्तार ट्रेलर ने उड़ाए कार के परखच्चे, कार सवार 4 लोगों की मौत

अजमेर के मसूदा में बांदनवाड़ा के पास गुरुवार को एक कार और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो (car and truck collided in Ajmer) गई. ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में कार सवार 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक अन्य घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

JEE ADVANCED 2023: 4 जून को आयोजित होगी परीक्षा, 30 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन, 18 जून को रिजल्ट

आईआईटी प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड परीक्षा 4 जून को दो पारियों में आयोजित (JEE Advanced dates) होगी. पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आयोजित होगा. रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे. परीक्षा परिणाम 18 जून को घोषित किया जाएगा.

धारीवाल ने फिर छेड़ी अगले CM की चर्चा...कहा- जनता चाहती है गहलोत चौथी बार बनें मुख्यमंत्री

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से हरियाणा में जा चुकी है. इस बीच एक बार फिर राजस्थान में अगले सीएम को लेकर बहस पर चर्चा छिड़ने लगी है. कालवाड़ में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गहलोत के करीबी मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जनता दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में अशोक गहलोत को चुनना चाहती है.

राजस्थान में बिजली कटौती घोषित, गांव से लेकर शहर तक रोस्टर तय

राजस्थान में बिजली संकट गहराता जा रहा है. इस संकट के बीच अब बिजली कंपनियों ने प्रदेशभर में कटौती घोषित कर दी है. ग्रामीण इलाकों (Power cut declared in Rajasthan) से लेकर शहरी क्षेत्रों में कटौती घोषित कर दी गई है.

BJP ने बदला जन आक्रोश यात्रा और सभाओं को स्थगित का फैसला, कोरोना प्रोटोकॉल के साथ जारी रहेंगी जन सभाएं

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बीच यात्राओं पर सियासत जारी है. बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा और जनसभाओं को स्थगित करने का फैसला वापस ले लिया है. अब बीजेपी कोरोना प्रोटोकॉल की पलना के साथ जन आक्रोश यात्रा और जनसभाएं यथावत जारी रखेगी.

JJS 2022 : जयपुर में सजेगा जवाहरात का महाकुंभ, पन्ने की राजधानी में एमराल्ड होगी थीम...

जयपुर ज्वैलरी शो का 20वां संस्करण 23 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. JJS 2022 में देश के दिग्गज जौहरी एमरल्ड थीम पर शामिल होंगे. जवाहरात के इस महाकुंफ में अभिनेत्री लारा दत्ता अवॉर्ड सेरेमनी का आकर्षण होंगी. यहां जानिए और क्या होगा खास...

जरूरत पड़ी तो राजस्थान में गाइडलाइन जारी करेंगे, फिलहाल पीएम चीन की उड़ानें बंद करें: परसादी लाल

कोरोना को लेकर राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है (Parsadi Lal Meena statement on corona guideline) कि राजस्थान में जरूरत पड़ेगी तो गाइउलाइन जारी की जाएगी. फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी पर चीन की उड़ानों पर रोक लगाएं. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भाजपा पर भी निशाना साधा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.