ETV Bharat / state

Rajasthan High Court: हजारों लोगों से 11 हजार करोड़ ठगने वालों की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 8:42 PM IST

Rajasthan High Court
11 हजार करोड़ ठगने वालों की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई

राजस्थान में 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक की ठगी को अंजाम देने वाले नेक्सा एवरग्रीन के निदेशकों की जमानत याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. इन लोगों ने प्रदेशभर में हजारों के साथ धोखाधड़ी की थी.

जयपुर. प्रदेश के हजारों लोगों से 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने के आरोप में कई महीनों से जेल में बंद नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के निदेशक रणवीर सिंह बिजारणिया, सुभाष चंद्र बिजारणिया, बोधू राम और गोपाल सिंह की जमानत याचिकाओं पर हाईकोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा. जस्टिस आशुतोष कुमार की अवकाशकालीन एकलपीठ आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

ये भी पढ़ेंः Jaipur High Court News: तलब किए गए जेवीवीएनएल के एमडी, कोर्ट ने पूछा क्यों जारी नहीं हुए कनेक्शन

सुभाष सहित अन्य लोगों के खिलाफ ठगी के इस मामले को लेकर सीकर और जयपुर सहित कई जिलों में करीब सौ से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. इस घटना का खुलासा होने के बाद पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई थी. धोखाधड़ी के इस मामले में पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय ने आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड अदालत में पेश करने के आदेश दे रखे हैं. जमानत याचिकाओं में कहा गया है कि उनका शिकायतकर्ता से राजीनामा हो गया है. ऐसे में उन्हें जमानत देकर रिहा किया जाए.

गौरतलब है कि सेना से रिटायर रणवीर सिंह व अन्य आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने अलग-अलग कंपनियां बनाकर हजारों लोगों को गुजरात की धोलेरा सिटी में जमीन में निवेश करने पर भारी-भरकम रिटर्न का झांसा दिया था. हजारों पीड़ितों से करीब 11 हजार करोड़ रुपए ठगने के बाद आरोपी अंडरग्राउंड हो गए थे. इसके बाद ये सब विदेश भागने की योजना बनाने लगे थे. हालांकि लुक आउट सर्कुलर जारी होने के चलते वे विदेश नहीं भाग सके. ऐसे में राजस्थान के साथ-साथ गुजरात, हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में फरारी काटने लगे थे. आखिर में पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.