ETV Bharat / state

गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाई जा रही कंप्यूटर अनुदेशकों की ड्यूटी, शिक्षा शासन सचिव ने कलेक्टरों को किया ताकीद

author img

By

Published : Aug 4, 2023, 6:52 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 8:18 PM IST

Non academic work from computer instructors
कंप्यूटर अनुदेशकों से गैर शैक्षणिक कार्य

शिक्षा विभाग में लगे कंप्यूटर अनुदेशकों से गैर शैक्षणिक कार्य कराए जाने का अब विरोध किया जा रहा है. शिक्षक संगठनों ने कंप्यूटर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाने की अपील की है. इस पर शासन सचिव ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं.

गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाई जा रही कंप्यूटर अनुदेशकों की ड्यूटी

जयपुर. शिक्षा विभाग में छात्रों को पढ़ाने के लिए लगे कंप्यूटर अनुदेशकों से गैर शैक्षणिक कार्य कराए जा रहे हैं. पहले उन्हें राज्य सरकार के राहत कैंप में लगा दिया गया था, अब कुछ की ड्यूटी डिजिटल कैमरा और कुछ की ड्यूटी बतौर बीएलओ लगाई गई है. इससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. हालांकि इस सम्बंध में शिक्षा शासन सचिव ने कंप्यूटर अनुदेशकों को गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाए जाने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को लिखा है.

राहत शिविर के बाद डिडिटल शिविर में लगाया : शिक्षा विभाग में स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए लंबे समय बाद कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती की गई. उद्देश्य था कि छात्रों को स्कूलों में संचालित आईटीसी लैब के जरिए कंप्यूटर का ज्ञान मिल सके. साथ ही जो कार्य विद्यालय के शिक्षकों को शाला दर्पण और डिजिटल कार्य करने होते थे, वो कंप्यूटर अनुदेशक कर सकें, लेकिन भर्ती के बाद कलेक्टर, तहसीलदार और एसडीएम ने इन्हें अपने अधीन प्रतिनियुक्ति कर राहत शिविर फिर डिजिटल शिविर और बीएलओ के कार्य में लगा दिया.

पढ़ें. शिक्षा विभाग की सख्ती, गलती करने वालों को अब माफी नहीं, मिलेगी सजा

गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाने की अपील : हाल ही में कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर नियुक्त हुईं किरण स्वामी ने बताया कि उनके पास 9वीं और 10वीं कक्षा को पढ़ाने की जिम्मेदारी है, लेकिन उनकी ड्यूटी बीएलओ लगा दी गई है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है. स्कूल प्राचार्य पुखराज आर्य ने बताया कि उनके यहां दो कंप्यूटर टीचर लगाए हुए हैं, जो 12वीं, 11वीं, 10वीं और 9वीं के छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा दे रहे हैं. बीते दिनों इन्हीं में से एक को राहत कैंप शिविर में लगा दिया गया था और अब बीएलओ की ड्यूटी में लगा दिया गया है. इससे शिक्षण कार्य में व्यवधान आता है. उन्होंने बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाने की अपील की है.

शिक्षक संगठन का विरोध : राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की तरह कंप्यूटर अनुदेशकों को भी गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाया जा रहा है, जिसका शिक्षक संगठन विरोध करता है. इन कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती छात्रों को आईटीसी लैब में पढ़ाने के लिए की गई है, लेकिन इनसे गैर शैक्षणिक कार्य कराए जा रहे हैं. इससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब इन कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती पढ़ाने के लिए हुई है, तो इनसे गैर शैक्षणिक कार्य क्यों कराए जा रहे हैं?

मामले में शासन सचिव ने लिया संज्ञान : इस पर अब शासन सचिव नवीन जैन ने संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टरों को लिखा है कि जहां आईटीसी लैब हैं, वहां से कंप्यूटर अनुदेशकों नहीं हटाया जाए. निदेशालय से निदेशक ने किसी भी कंप्यूटर अनुदेशक को कार्यमुक्त करने से पहले उनकी अनुमति लिए जाने के निर्देश दिए हैं. इस फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कंप्यूटर अनुदेशकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाए जाने की मांग की है.

Last Updated :Aug 4, 2023, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.