ETV Bharat / state

जयपुर-जोधपुर में सीआईडी सीबी की बड़ी कार्रवाई, 007 गैंग के 5 गुर्गे समेत 10 को धर दबोचा

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 9:24 AM IST

Updated : Jul 6, 2023, 11:47 AM IST

जयपुर-जोधपुर में सीआईडी सीबी की कार्रवाई
जयपुर-जोधपुर में सीआईडी सीबी की कार्रवाई

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी (क्राइम ब्रांच) ने जयपुर और जोधपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दस बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें पांच बदमाश 007 गिरोह के गुर्गे हैं. इनके पास से पुलिस को बड़ी संख्या में हथियार, कारतूस और लाखों रूपए नकद मिला है.

जयपुर. राजधानी जयपुर और जोधपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस मुख्यालय की सीआईडी (क्राइम ब्रांच) ने दस बदमाशों को धर दबोचा है. इनमें पांच 007 गैंग के गुर्गे हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने दो देशी कट्टे, एक पिस्टल, पांच कारतूस, 2.79 लाख रुपए नकद और दो स्कॉर्पियो कार जब्त की है.

एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि जयपुर और जोधपुर में अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों के बारे में एएसआई दुष्यंत सिंह व हेड कांस्टेबल शाहिद अली को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच के एएसपी संजीव भटनागर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने सीएसटी जयपुर की सहायता से थाना हरमाड़ा क्षेत्र में लोहा मंडी रोड से गांव चारणवास (गोविंदगढ़, जयपुर) निवासी बदमाश भवानी सिंह को गिरफ्तार किया.

तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा व दो कारतूस और एक अवैध देशी पिस्टल और तीन कारतूस जब्त मिले. जबकि सीआईडी की सूचना पर जोधपुर आयुक्तालय में नागोरी गेट थाना पुलिस ने कर्बला कॉलोनी, नागौरी गेट निवासी अरबाज खान को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया. एडीजी दिनेश ने बताया कि सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच जयपुर व सीएसटी टीम ने सिंधी कैंप थाना क्षेत्र में लोकल पुलिस के सहयोग से होटल रूबी और होटल टर्बन स्टे में दबिश दी. होटल रूबी से जोधपुर निवासी मोहम्मद सफी, यूसुफ, मोहम्मद इरफान और इंसाफ खान को गिरफ्तार किया गया. इंसाफ के पास 1,63,240 रुपए और इरफान के पास 1,16,000 रुपए कैश और बिना कागजात की एक स्कॉपियो भी मिली.

पढ़ें Jodhpur Operation Screws: 270 ठिकानों पर की गई छापेमारी, 135 अपराधी गिरफ्तार

इस होटल में छिपे थे 007 गैंग के गुर्गे : एडीजी दिनेश एमएन के अनुसार, होटल टर्बन स्टे के कमरे से 007 गैंग नोखा निवासी अशोक मुकाम व राकेश विश्नोई, जैसलमेर के साकड़ा निवासी तेमड़ सिंह, नागौर के रोटू निवासी युधिष्ठर भादू को गिरफ्तार किया गया. अशोक के पास बिना कागजात की स्कॉपियो मिली है. पूछताछ में पता चला कि बदमाश अशोक पूर्व में 007 गैंग ऑपरेट करता था और अवैध गतिविधियों में संलिप्त था. उसके खिलाफ बीकानेर रेंज के विभिन्न थानों में 25 गंभीर प्रकृति के आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. हरमाड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार बदमाश भवानी सिंह भी इसी गैंग का गुर्गा है. वह जयपुर के भट्टा बस्ती थाने में दर्ज मुकदमे में लंबे समय से फरार चल रहा था. इन 10 बदमाशों के खिलाफ स्थानीय थानों में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

इस टीम ने दिया अंजाम : उन्होंने बताया कि इन कार्रवाईयों में सीआईडी से एसआई दयाराम चौधरी, एएसआई दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, सीएसटी जयपुर से इंस्पेक्टर राजीव यदुवंशी, एएसआई सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल राजकुमार, राजेश कुमार, खेम सिंह, राजेंद्र कुडी व मैनेजर खान शामिल थे. सीआईडी के एएसआई दुष्यंत सिंह, हेड कांस्टेबल शाहिद अली की विशेष भूमिका और कांस्टेबल रविंद्र सिंह का तकनीकी सहयोग रहा.

Last Updated :Jul 6, 2023, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.