ETV Bharat / state

Rajasthan Corona Update: 6 माह के कोरोना पॉजिटिव मासूम सहित 2 की मौत, प्रदेश में 383 नए मामले

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 11:15 PM IST

6 month old corona positive died in Udaipur
Rajasthan Corona Update: कोरोना पॉजिटिव 6 माह के मासूम सहित 2 की मौत, प्रदेश में 383 नए मामले

राजस्थान में कोरोना के 383 नए मामले सामने आए हैं. इसी बीच उदयपुर और कोटा से एक-एक मौत की खबर है.

जयपुर/कोटा/उदयपुर. प्रदेश में बुधवार की तुलना में गुरुवार को कोरोना के मरीजों के आंकड़ें में गिरावट आई. हालांकि कोटा में एक और उदयपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मासूम की मौत हो गई.

राजधानी में गुरुवार को आईपीएल फीवर के बीच 98 लोगों के कोरोना फीवर भी चढ़ा. हालांकि इससे क्रिकेट मुकाबले पर कोई असर नहीं पड़ा. मैच को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर रहा. वहीं गुरुवार को पूरे प्रदेश में 8023 सैंपल लिए गए. जिनमें से 383 कोरोना पॉजिटिव निकले. जबकि कोटा और उदयपुर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हुई. नए पॉजिटिव मरीजों को जोड़ने के बाद अब प्रदेश में 3155 एक्टिव केस हो गए हैं.

पढ़ेंः धौलपुर में कोरोना के 3 केस, जिला चिकित्सा विभाग अलर्ट, PHC एवं CHC पर भी कोविड टेस्टिंग का बढ़ाया दायरा

इसके अलावा अजमेर में 18, अलवर में 15, बांसवाड़ा में 3, बारां में 2, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 25, बीकानेर में 12, बूंदी में 7, चित्तौड़गढ़ में 25, चूरू में 6, दौसा में 5, धौलपुर में 4, श्रीगंगानगर में 5, जैसलमेर में 2, झालावाड़ में 6, झुंझुनू में 7, जोधपुर में 20, कोटा में 3, नागौर में 10, पाली में 15, प्रतापगढ़ में 11, राजसमंद में 2, सीकर में 18, सिरोही में 4, टोंक में 6 और उदयपुर में 51 पॉजिटिव मरीज मिले.

पढ़ेंः rajasthan corona update: बढ़ने लगी संक्रमितों की संख्या, प्रदेश में 498 नए केस आए, 3 मरीजों की मौत

उधर, गुरुवार को रिकवर होने वालों की भी संख्या बढ़कर 666 हो गई, जो अब तक की सर्वाधिक है. इसे लेकर डॉक्टर्स ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से लोग जल्दी रिकवर हो रहे हैं. लेकिन खांसी, जुकाम, बुखार कोरोना के लक्षणों में शामिल है. ऐसे में एहतियात के तौर पर सैंपल लेना जरूरी है. उधर, एक्टिव केस की अगर बात करें, तो जयपुर में सर्वाधिक 789 एक्टिव केस मौजूद हैं. इसके अलावा अजमेर में 212, बांसवाड़ा में 105, भरतपुर में 382, बीकानेर में 157, चित्तौड़गढ़ में 149, जोधपुर में 151, नागौर में 131 और उदयपुर में 290 एक्टिव केस हैं. यह वो जिले हैं, जहां वर्तमान में एक्टिव केस 100 से अधिक हैं. वहीं करौली ऐसा एकमात्र जिला है, जहां वर्तमान में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है.

कोटा में एक की मौतः कोटा सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी ने कोटा में हुई मौत की पुष्टि की है. साथ ही डॉ सोनी ने बताया कि 65 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है. यह कोटा शहर के महावीर नगर इलाके के रहने वाले थे. साथ ही बीते कई दिनों से इंद्र विहार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें हार्ट डिजीज की हिस्ट्री भी बताई जा रही है. इसके अलावा कोविड-19 के चलते उनके फेफड़े में भी संक्रमण सामने आया था. डॉ सोनी ने बताया कि कोटा में आज 266 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई है. जिनमें से तीन के कोविड-19 पॉजिटिव आया है. अभी कोटा जिले में 10 एक्टिव केस हैं. आज बुजुर्ग की मौत के साथ तीसरी मौत हुई है। यह तीनों ही बुजुर्ग थे.

पढ़ेंः rajasthan corona update: एक दिन में मिले 428 नए संक्रमित, जयपुर में 3 मरीजों की मौत

उदयपुर में मासूम की मौत: उदयपुर में भी कोरोना के कारण एक 6 माह के मासूम की मौत होने का मामला सामने आया है. उदयपुर सीएमएचओ शंकर बामणिया ने बताया कि 6 माह की मासूम को 23 अप्रैल को उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. 24 अप्रैल को मासूम को ज्यादा तकलीफ हुई. इस दिन की इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सीएमएचओ ने बताया कि मासूम निमोनिया से ग्रसित था. 25 अप्रैल को उसकी मौत हो गई. सीएमएचओ ने बताया कि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ थी और वह सर्दी-जुकाम से ग्रसित था. इसके अलावा उदयपुर में 51 नए कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.