ETV Bharat / bharat

rajasthan corona update: एक दिन में मिले 428 नए संक्रमित, जयपुर में 3 मरीजों की मौत

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 8:54 PM IST

राजस्थान में दो दिन राहत देने के बाद कोरोना से फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को सैंपलिंग बढ़ने के साथ नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है. एक दिन में नए मरीजों की संख्या 428 तक पहुंच गई. वहीं राजधानी जयपुर में 3 मरीजों की मौत से चिकित्सा विभाग में दहशत बढ़ गई है.

rajasthan corona update
एक दिन में मिले 428 नए संक्रमित, जयपुर में 3 मरीजों की मौत

जयपुर. कुछ राहत देने के बाद कोरोना ने राजस्थान में फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को चिकित्सा विभाग की ओर से सैंपललिंग की संख्या बढ़ाने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी 400 के पार जा पहुंचा है. चिकित्सा विभाग की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को कुल 9372 सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 428 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं राजधानी जयपुर में 3 मरीजों की मौत से लोगों में डर बढ़ गया है.

ये भी पढ़ेंः धौलपुर में कोरोना के 3 केस, जिला चिकित्सा विभाग अलर्ट, PHC एवं CHC पर भी कोविड टेस्टिंग का बढ़ाया दायरा

सैंपलिंग बढ़ने से हुआ मरीजों की संख्या में इजाफाः बीते 3 दिन से कोरोना संक्रमण का प्रभाव कुछ कम होता दिख रहा था. जिसकी एक वजह कम सैंपल लिए जाने को माना जा सकता है. कारण साफ है मंगलवार को सैंपल बढ़ने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ गई. एक दिन में 428 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर में 82 मरीज मिले. इसके अलावा अजमेर में 1, अलवर में 39, बांसवाड़ा में 8, भरतपुर में 50, भीलवाड़ा में 60, बीकानेर में 30, चित्तौड़गढ़ में 39, चूरू में 10, दौसा में 17, श्रीगंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 2, जैसलमेर में 2, जालौर में 2, झालावाड़ में 1, झुंझुनू में 5, जोधपुर में 17, नागौर में 52, पाली में 5, प्रतापगढ़ में 7, राजसमंद में 2, सवाई माधोपुर में 3, सीकर में 26, सिरोही में 1, टोंक में 6 और उदयपुर में 13 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

राजस्थान में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3549 तक पहुंचीः बहरहाल राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी में एक साथ 3 लोगों के मौत की सूचना मिलने से चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार कोरोना के शिकार हुए मरीज पहले से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. हालांकि एहतियात के तौर पर आरयूएचएस में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. साथ ही एसएमएस अस्पताल सहित दूसरे सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर मरीजों का सैंपल लेने के भी निर्देश दिए गए हैं. राजस्थान में कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 3549 जा पहुंचा है. इनमें सर्वाधिक जयपुर में 903 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा भरतपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में भी एक्टिव केस की संख्या 200 से ज्यादा है. हालांकि मंगलवार को 370 मरीजों की रिकवरी हुई है. डॉक्टर्स की माने तो मरीजों को वैक्सीनेशन का फायदा भी मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.