ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : इन सीटों पर कांग्रेस की विशेष नजर, फिर पराजित प्रत्याशियों पर दांव खेल सकती है पार्टी

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 8:20 PM IST

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने उन सीटों पर विशेष फोकस किया है, जहां पार्टी को दो हजार या फिर उससे कम वोटों से पराजय का मुंह देखना पड़ा था. पार्टी उन सीटों को चिह्नित कर पुराने प्रत्याशियों को फिर से मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है, ताकि अबकी उन सीटों पर जीत दर्ज की जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

जयपुर. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जिन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत हुई थी, उन जीती हुई विधानसभा सीटों में से कई विधायकों और मंत्रियों की टिकट इस बार एंटी इनकंबेंसी और क्षेत्र में नाराजगी के चलते कट सकती है. वहीं, दूसरी ओर 18 सीटें ऐसी भी हैं, जहां पार्टी को बीते चुनाव में मामूली अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में इन सीटों में से भी 9 सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस 2000 से भी कम अंतर से हरी थी. ऐसे में पार्टी का फोकस उन 18 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों पर है, जिन्होंने भले ही जीत दर्ज नहीं की हो, लेकिन उनकी हार का अंतर बहुत कम था.

ऐसे में पार्टी यह मानकर चल रही है कि इस बार इन 18 में से कम से कम आधी सीटें पार्टी जीत लेगी. यही कारण है कि इन 18 सीटों में से इक्का-दुक्का चेहरे को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी चेहरों को पार्टी चुनाव में टिकट रिपीट करने की सोच रही है. साथ ही कहा जा रहा है कि इन 18 में से ज्यादातर विधानसभा सीटों पर पार्टी अपने चेहरे पहली लिस्ट में ही घोषित कर देगी. ताकि प्रत्याशियों को प्रचार के लिए कुछ अतिरिक्त समय मिल सके.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान की सियासत में भाजपा और कांग्रेस छोटे दलों का करते रहे हैं शिकार, ये आज भी दे रहे टक्कर

2000 से कम मार्जिन से हारी सीटें

  1. आसींद से भाजपा के जबर सिंह सांखला कांग्रेस के मनीष मेवाड़ा से 154 वोटों से जीते
  2. बूंदी से भाजपा के अशोक डोगरा कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा से 713 वोटों से चुनाव जीते
  3. चूरू से राजेंद्र राठौड़ कांग्रेस की रफीक मंडेलिया से 1850 वोट से जीते
  4. पीलीबंगा से भाजपा के धर्मेंद्र कुमार कांग्रेस के विनोद कुमार से 278 वोट से जीते
  5. फुलेरा से भाजपा के निर्मल कुमावत कांग्रेस के विद्याधर चौधरी से 1132 वोटों से जीते
  6. मालवीय नगर से कालीचरण सराफ कांग्रेस की अर्चना शर्मा से 1704 वोटों से जीते
  7. खानपुर से भाजपा के नरेंद्र नगर कांग्रेस के सुरेश गुर्जर से 2265 वोटों से जीते
  8. मकराना से रुपाराम कांग्रेस की जाकिर कैसवात से 1488 वोटों से जीते
  9. चौमू से भाजपा के रामलाल शर्मा कांग्रेस के भगवान सहाय सैनी से 1288 वोटों से चुनाव जीते

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : सभी विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी का बड़ा प्लान, दूसरे राज्यों के 200 विधायक संभालेंगे कमान

5000 से कम अंतर से हारी ये 9 सीटें - ब्यावर, बहरोड़, घाटोल, छाबड़ा, रानीवाड़ा, सूरजगढ़, भोपालगढ़ और गोगुंदा ये वो 9 सीटें हैं, जहां कांग्रेस प्रत्याशियों की पराजय 5000 से कम वोटों से हुई थी. ऐसे में अबकी पार्टी इन सीटों को जीतने के लिए एड़ी चोटी का दम लगाने जा रही है. यही वजह है कि इन सीटों को जीतने के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं.

इन सीट पर भी है पार्टी की खास नजर

  1. पोकरण से कांग्रेस के साले मोहम्मद भाजपा के प्रतापपुर से 872 वोटों से जीते
  2. खेतड़ी से डॉ. जितेंद्र भाजपा के धर्मपाल से केवल 957 वोटों से जीते
  3. सांगोद से भारत सिंह कुंदनपुर भाजपा के हीरालाल नगर से 1868 वोटों से जीते
  4. नावा से कांग्रेस के महेंद्र चौधरी भाजपा के विजय सिंह से 2256 वोटों से जीते
  5. फतेहपुर से कांग्रेस के हाकम अली भाजपा की सुनीता कुमारी से 860 वोटों से जीते
  6. दातारामगढ़ से चौधरी वीरेंद्र सिंह भाजपा के हरीश कुमावत से 920 वोटों से जीते

ये 6 सीट 5000 से कम अंतर से जीते

मसूदा ,पचपदरा , बांदीकुई , बगरू, चाकसू,भीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.