ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने टीम में किया बदलाव, 5 जिलों के अध्यक्ष बदले

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 8:15 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश संगठन में बड़ा (CP Joshi changed the district heads) बदलाव किया है. जोशी ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर 5 जिलों के जिला अध्यक्षों को बदल दिया है.

Rajasthan BJP,  CP Joshi changed the district heads
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने टीम में किया बदलाव.

जयपुर. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी अपनी टीम को नए सिरे से तैयार करने में जुटे हुए हैं. यही वजह है कि प्रदेश संगठन और मोर्चा में बदलाव के बाद अब जोशी ने जिलों में भी बदलाव शुरू कर दिए हैं. जोशी ने पांच जिलों के जिला अध्यक्ष बदल दिए हैं. सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी कई जिलों के जिला अध्यक्ष बदले जा सकते हैं .

इन जिलों में हुआ बदलावः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार श्रीगंगानगर में शरण पाल सिंह को , हनुमानगढ़ में देवेंद्र पारीक को , भीलवाड़ा में प्रशांत मेवाड़ा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इसी प्रकार सिरोही में सुरेश कोठारी को और चित्तौड़ में मिट्ठू लाल जाट को जिला अध्यक्ष बनाया है. इन सभी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की गई है. जिला अध्यक्ष की नियुक्ति के आदेश प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने जारी की है.

पढ़ेंः New Team of Rajasthan BJP: बीजेपी प्रदेश मोर्चों में बड़ा बदलाव, 7 में से 6 के अध्यक्ष बदले

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अध्यक्ष पद संभालने के बाद से ही अपनी टीम अलग से तैयार करना शुरू कर दिया था. जोशी ने पहले फेज में प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया. इसके बाद सभी विभागों और फिर मोर्चों में भी लगभग पूरी तरीके से बदलाव कर दिया था. जिस तरह से जोशी नए सिरे से अपनी टीम तैयार कर रहे हैं, उससे यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य जिलों में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पार्टी की तरफ से पुराने लोगों को हटाने और नए लोगों को शामिल करने पर दलील दी जा रही है कि जो भी प्रदेश संगठन में जिम्मेदारी संभाल रहा है वह अगर चुनाव लड़ना चाहता है तो उसे संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त किया जा रहा है. वहीं, पार्टी के भीतर खाने इस बात की चर्चा जोरों पर है कि जोशी ने जिस तरह से प्रदेश संगठन के ढांचे में बदलाव करते जा रहे हैं, उससे साफ़ है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पुरानी टीम पर ज्यादा भरोसा करने की बजाए नए सिरे से टीम तैयार करने में लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.