ETV Bharat / state

New Team of Rajasthan BJP: बीजेपी प्रदेश मोर्चों में बड़ा बदलाव, 7 में से 6 के अध्यक्ष बदले

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 9:25 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 10:53 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी नई टीम को मजबूत करते हुए अब प्रदेश मोर्चों में बड़ा बदलाव किया है. जोशी ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए 6 मोर्चों के अध्यक्ष बदल दिए है.

BJP state head CP Joshi changes in morchas, check list of all new names
New Team of Rajasthan BJP: बीजेपी प्रदेश मोर्चों में बड़ा बदलाव, 7 में से 6 के अध्यक्ष बदले

जयपुर. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी टीम को नए सिरे से मजबूत कर लिया है. जोशी ने पुरानी टीम में बड़ा बदलाव करते हुए अपनी नई टीम खड़ी कर ली है. प्रदेश कार्यकारिणी के बाद 7 में से 6 मोर्चों में भारी बदलाव किया गया है. इससे एक दिन पहले पार्टी के विभागों में बदलाव किया था.

इनको मिली नई जिम्मेदारीः सीपी जोशी ने युवा मोर्चा में ओबीसी पर दांव खेलते हुए अंकित गुर्जर चेची को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं महिला मोर्चा में रक्षा भंडारी को चुनावी माहौल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ओबीसी मोर्चा में चंपालाल प्रजापत गेदर, एससी मोर्चा में कैलाश मेघवाल पर फिर से भरोसा जताया है. एसटी मोर्चा में नारायण मीणा, किसान मोर्चा में भागीरथ चौधरी और अल्पसंख्यक मोर्चा में हमीद खान मेवाती को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

BJP state head CP Joshi changes in morchas, check list of all new names
प्रदेश मोर्चों में बड़ा बदलाव किया है.

पढ़ें: बीजेपी का मिशन राजस्थान: प्रहलाद जोशी को बनाया चुनाव प्रभारी, नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई सह-प्रभारी

एक दिन पहले इनको मिली थी नई जिम्मेदारीः बता दें कि एक दिन पहले ही सीपी जोशी ने पार्टी के विभागों में बदलाव किया था. जिसमें अधीक्षक कार्यालय, प्रवास और कार्यक्रम विभाग की जिम्मेदारी श्रवण सिंह राव को दी थी. आईटी विभाग का प्रदेश संयोजक धनराज सोलंकी को बनाया था, जबकि प्रदेश सह संयोजक विकास शर्मा, शिवम विजयवर्गीय, दीपक कड़वासरा और नरेंद्र कटारा को जिम्मेदारी दी थी.

पढ़ें: भाजपा ने यूपी समेत पांच राज्यों के लिए नियुक्त किए चुनाव प्रभारी

इसी तरह से सोशल मीडिया विभाग का प्रदेश संयोजक हिरेन्द्र कौशिक को बनाया गया था, जबकि सह-संयोजक अजय विजयवर्गीय, मोहित सनाढ्य, गिरिल भाटिया, आयुष मल्ल को जिम्मेदारी दी. वहीं मीडिया विभाग में प्रमोद वशिष्ठ को प्रदेश संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिला दी थी. उनके साथ प्रदेश सह-संयोजक पंकज मीणा, अरविंद यादव, हेमराज चौधरी को बनाया था.

Last Updated : Jul 7, 2023, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.