ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : आचार संहिता लागू, मंत्री नहीं कर पाएंगे सरकारी गाड़ी से सफर, मोटर गैराज विभाग को लौटा रहे हैं गाड़ियां

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 9, 2023, 7:05 PM IST

Rajasthan Election Update, राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके चलते मंत्री, राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त बोर्ड और आयोग अध्यक्ष अब सरकारी गाड़ियों का उपयोग नहीं कर पाएंगे. ऐसे में मोटर गैराज विभाग को ये गाड़ियां लौटाई जा रही हैं.

Code of conduct implemented in Rajasthan
मोटर गैराज विभाग को मंत्री लौटा रहे गाड़ी

मंत्री नहीं कर पाएंगे सरकारी गाड़ी से सफर

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. प्रदेश में 23 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग की ओर से मतदान की तारीख का ऐलान करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके चलते मंत्रियों और विभिन्न बोर्ड-आयोगों के अध्यक्ष (राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) पर कई पाबंदियां लागू हो जाएंगी. आचार संहिता लागू होने के बाद ये सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे. ऐसे में मंत्रियों, बोर्ड-आयोगों के अध्यक्षों ने उन्हें अलॉट सरकारी गाड़ियां मोटर गैराज विभाग को जमा करवाना शुरू कर दिया है. सोमवार दोपहर से ही सरकारी गाड़ियों का मोटर गैराज विभाग के पास पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जो रात तक जारी रहा.

मोटर गैराज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही गाड़ियां जमा होनी शुरू हो गई थी. मंत्रियों, आयोग और बोर्ड अध्यक्षों को भी इसकी जानकारी दी गई है. इनमें से कई अपने-अपने इलाके में दौरे पर थे, उन्होंने भी अपनी गाड़ियां जयपुर के लिए रवाना कर दी हैं जो रात तक गैराज में जमा हो जाएंगी.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : 23 नवंबर को होंगे विधानसभा चुनाव, 3 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा ने जारी की पहली सूची, 41 प्रत्याशियों को मिले टिकट, 7 सांसद भी शामिल

अब व्यक्तिगत गाड़ियों से ही सफर करेंगे : आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण अब मंत्री, बोर्ड-आयोग अध्यक्ष सरकारी गाड़ी का उपयोग नहीं कर पाएंगे. ऐसे में में अपने-अपने क्षेत्र में ये लोग व्यक्तिगत वाहनों से ही जाएंगे. सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए विभिन्न पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स भी हटवा दिए गए हैं. शहर के कई प्रमुख जगहों पर लगे इस तरह के बैनर, पोस्टर्स और होर्डिंग्स हटवा दिए गए हैं. इसके साथ ही सरकारी खर्च पर विज्ञापन जारी करने पर भी आचार संहिता के दौरान रोक रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.