ETV Bharat / bharat

Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा ने जारी की पहली सूची, 41 प्रत्याशियों को मिले टिकट, 7 सांसद भी शामिल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 6:24 PM IST

Rajasthan Election Update, राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी की है. इसमें 41 प्रत्याशियों को टिकट दिए गए हैं. इनमें 7 सांसद भी शामिल हैं.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

जयपुर. राजस्थान में भाजपा ने 41 प्रत्याशियों की पहली सूची सोमवार को जारी कर दी है. भाजपा ने झोटवाड़ा से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विद्याधर नगर से सांसद दीया कुमारी, सवाई माधोपुर से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा है. वहीं, बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि पहली सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया के नाम नहीं हैं.

इनको उतारा मैदान में : गंगानगर से जयदीप बिहानी, भादरा से संजीव बेनीवाल, डूंगरपुर से ताराचंद सारस्वत, सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल, झुंझुनू से बबलू चौधरी, मंडावा से नरेंद्र कुमार, नवलगढ़ से विक्रम सिंह जाखल, उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी, फतेहपुर से श्रवण चौधरी, लक्ष्मणगढ़ से सुभाष महरिया, दाता रामगढ़ से गजानन्द कुमावत, कोटपूतली से हंसराज पटेल गुर्जर, दूदू से प्रेमचंद बेरवा, झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विद्याधर नगर से दीया कुमारी, बस्सी से चंद्र मोहन मीणा, तिजारा से बाबा बालक नाथ, बानसूर से देवी सिंह शेखावत, अलवर ग्रामीण से जय राम जाटव को मैदान में उतारा गया है.

Rajasthan Assembly Election 2023
भाजपा ने जारी की पहली सूची
Rajasthan Assembly Election 2023
भाजपा ने जारी की पहली सूची

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : 23 नवंबर को होंगे विधानसभा चुनाव, 3 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती

पढ़ें. आचार संहिता से ठीक पहले बनाए गए RPSC के तीन मेंबर, गहलोत सरकार ने राजनीतिक नियुक्तियां भी दी

इसी तरह नगर से जवाहर सिंह बेडम, वैर से बहादुर सिंह कोहली, हिंडौन से राजकुमारी जाटव, सपोटरा से हंसराज मीणा, बांदीकुई से भागचंद डाकरा, लालसोट से रामविलास मीणा, बामनवास से राजेंद्र मीणा, सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा, देवली उनियारा से विजय बैंसला, किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी, केकड़ी से शत्रुघ्न गौतम, बिलाड़ा से अर्जुन लाल गर्ग, बायतू से बलराम मूंढ, सांचौर से देवजी पटेल, खेरवाड़ा से नाना लाल आहरी, डूंगरपुर से बंसीलाल कटरा, सागवाड़ा से शंकर लाल डेचा, चौरासी से सुशील कटारा, बागीदौरा से कृष्ण कटारा, कुशलगढ़ से भीमा भाई डामोर, मण्डल से उदयलाल भड़ाना, सहाड़ा से डादूराम पितलिया को टिकट दिया गया है.

इन 7 सांसदों को मिले टिकट: पहली लिस्ट में भाजपा ने 7 सांसदों को टिकट दिए हैं. इनमें देवजी पटेल, भागीरथ चौधरी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, करोड़ी लाल मीणा, नरेंद्र कुमार, दीया कुमारी, बाबा बालक नाथ शामिल हैं. बता दें कि, सोमवार को ही दिल्ली में चुनाव आयोग की ओर से चुनावों के तारीखों का ऐलान किया गया था. इसके तहत 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इसी के साथ राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है.

Last Updated : Oct 9, 2023, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.