ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023: राजस्थान में अब इस राजनीतिक दल ने उतारे अपने प्रत्याशी, कई सीटों पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2023, 10:32 PM IST

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद राजस्थान में तीसरे मोर्चे के रूप में राजनीतिक दलों की मौजूदगी भी दिखने लगी है.बसपा और आजाद समाज पार्टी के बाद अब हरियाणा की जननायक जनता पार्टी ने राजस्थान में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

Rajasthan assembly Election 2023
जेजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

जयपुर. एक तरफ जहां कांग्रेस इमोशनल कार्ड और सरकार के विकास कार्यों के बल पर जीत की फिराक में है तो वहीं बीजेपी गहलोत सरकार की कमियों को मुद्दा बनाकर मैदान मारने की कोशिश में है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में RLP, JJP और निर्दलीय को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि ये कांग्रेस और बीजेपी दोनों का खेल बिगाड़ सकते हैं. सोमवार को जननायक जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें 6 प्रत्याशी के नाम शामिल हैं. इनमें श्रीगंगानगर की सूरतगढ़, सीकर की फतेहपुर, खंडेला और दातारामगढ़ से पार्टी ने अपना प्रत्याशी उतारा है. इसके अलावा जेजेपी ने भरतपुर और कोटपूतली से भी उम्मीदवार मैदान में उतारा है. हालांकि, सीकर की तीन सीटों पर पार्टी ने पहले ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया था. बताया जा रहा है कि जेजेपी के आने से फतेहपुर और दांतारामगढ़ में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

जेजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची: जेजीपी ने सूरतगढ़ से पृथ्वीराज मील को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं फतेहपुर से नंदकिशोर महरिया पर पार्टी ने भरोसा जताया है. दांतारामगढ़ से जेजेपी ने रीटा सिंह को टिकट देकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. खंडेला सीट से सरदार सिंह आर्य अपनी किस्मत अजमाएंगे, वहीं कोटपूतली से रामनिवास यादव चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. भरतपुर से डॉ मोहन सिंह को चुनावी समर में उतारा गया है.

Rajasthan assembly Election 2023
जेजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

पढ़ें-Rajasthan assembly Election 2023 : हरियाणा के डिप्टी सीएम बोले- राजस्थान में परिवर्तन का ताला जेजेपी की चाबी खोलेगी

इन सीटों पर रहेगी नजर:जेजीपी की इस सूची में दातारामगढ़ से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह के पुत्र वधू और वर्तमान विधायक वीरेंद्र सिंह के सामने उनकी पत्नी रीटा सिंह की चुनौती देंगी तो वहीं फतेहपुर से निर्दलीय विधायक रहे नंदकिशोर महरिया लक्ष्मणगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सुभाष महरिया के भाई हैं. वह इस मुकाबले को और रोचक बनाएंगे. इसके अलावा सूरतगढ़ में पृथ्वीराज मील भी समीकरण बिगड़ना के लिए सक्षम है, जबकि रामनिवास यादव मंत्री राजेंद्र यादव के लिए चुनौती रहेंगे. जेजपी इस सूची को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला पेश करेगी. बता दें कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान में 50 से ज्यादा सीटों पर इस बार के विधानसभा चुनाव में अपनी मौजूदगी दर्ज करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.