ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election: एमएलए वेद सोलंकी बोले-मिलकर लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस की सरकार बनाएंगे

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 4:09 PM IST

Rajasthan Assembly Election
एमएलए वेद सोलंकी बोले-मिलकर लड़ेंगे चुनाव

सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच बने फॉर्मूले को लेकर कांग्रेस में उत्सुकता बनी हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुरानी बात भूलकर चुनाव में लगें. वहीं पायलट समर्थक वेद सोलंकी ने भी कहा कि उनके नेता ने भी यही निर्देश दिया है कि मिलकर लड़ेंगे और कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.

एमएलए वेद सोलंकी बोले-मिलकर लड़ेंगे चुनाव

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की राजनीति में अब इस बात का इंतजार चल रहा है, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच कांग्रेस आलाकमान ने वह क्या फार्मूला बनाया है. जिसके चलते दोनों नेता विधानसभा चुनाव में मिलकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए? बहरहाल फॉर्मूला तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन सचिन पायलट हो या अशोक गहलोत दोनों ने ही अपने समर्थक विधायकों से यह कहना शुरू कर दिया है कि सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बाकी बातें भूल कर अब सभी को अपने क्षेत्र में चुनाव जीतने के लिए जुट जाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग ने बढ़ाई आलाकमान की मुश्किलें, यहां जारी है गुटबाजी

जनता के वादों पर हम खरे उतरेंगे-वेद सोलंकीः गहलोत और पायलट समर्थक विधायक मिलकर चुनाव लड़ेंगे यह बात इसलिए भी गंभीर हो जाती है, क्योंकि यह कहने वाले वही वेद सोलंकी है जो अक्सर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फैसलों पर सवाल खड़े करते हुए सचिन पायलट को नेतृत्व सौंपने की बात करते नजर आते थे. वेद सोलंकी सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दूदू जिले को लेकर चल रहे विवाद के संबंध में मिले. बाद में मीडिया से बात करते हुए वेद सोलंकी ने गहलोत और पायलट को लेकर चल रही चर्चाओं पर कहा कि हमने जनता से जो वादे किए हैं. उन पर खरा उतरेंगे और जो राजस्थान की जनता के लिए बेहतर होगा वह हम करेंगे.

राजस्थान में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकारः उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने दोनों नेताओं के बीच क्या फार्मूला तैयार किया है यह तो सचिन पायलट ही बताएंगे, लेकिन सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार बनेगी. सोलंकी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा है कि सब चीजें भूलकर क्षेत्र की जनता के लिए काम करने में जुट जाएं. बाकी बातें बाद होती रहेंगी. वेद सोलंकी ने कहा कि पिछली बार जब सचिन पायलट से उनकी मुलाकात हुई थी तब पायलट ने भी उन्हें यही कहा था कि मिलकर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस को जिताएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.