ETV Bharat / state

किशनपोल से चंद्रमनोहर होंगे बीजेपी की कैंडिडेट, बोले पलायन को रोकने का करेंगे प्रयास

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2023, 9:27 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 11:09 AM IST

भाजपा ने किशनपोल सीट से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े चंद्रमनोहर बटवाड़ा को प्रत्याशी घोषित किया है. हालांकि, इस सीट को मुस्लिम बाहुल्य माना जाता है और यहां वर्तमान विधायक भी इसी समाज से आते हैं. पुराने कद्दावर नेताओं को साथ लेने से लेकर जीत दर्ज करने तक बटवाड़ा के सामने कई बड़ी चुनौती रहने वाली है. बटवाड़ा ने ईटीवी भारत से खुलकर बातचीत की, खुद सुनिए....

Rajasthan assembly Election 2023
किशनपोल का किंग कौन?

राजस्थान का रण

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी ने किशनपोल सीट से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे चंद्रमनोहर बटवाड़ा पर दांव खेला है. तो वहीं, किशनपोल सीट पर अमीन कागजी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है. किशनपोल विधानसभा सीट अल्पसंख्यक वोटर के हिसाब से सबसे ज्यादा मजबूत मानी जाती है. पिछले तीन चुनाव के समीकरण पर गौर करें तो यहां दो बार बीजेपी जबकि एक बार कांग्रेस को जीत मिली है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में चंद्रमनोहर बटवाड़ा ने कहा कि ये सोचना गलत है कि किशनपोल माइनॉरिटी या मेजोरिटी की सीट नहीं, बल्कि वास्तव में ये सीट किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की सीट है. उन्होंने कहा कि यहां कि जनता को तय करना है कि वास्तव में जो सेवा भाव से काम करने वाले लोग हैं, उन्हें चुनें या किसी और को.

पढ़ें:Exclusive : कोटा उत्तर के लिए मैं नया नहीं, पहले भी धारीवाल को हराया है, फिर यही होगा: प्रहलाद गुंजल

पलायन को रोकेंगे: चंद्रमनोहर ने कहा कि क्षेत्र में विकास एक निरंतर प्रक्रिया है, लेकिन आज विकास से ज्यादा देश के आंतरिक और बाह्य सुरक्षा की आवश्यकता है, वास्तव में मुद्दे ये होने चाहिए. बीते दिनों किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से हिंदुओं के पलायन के मामले सामने आने के मुद्दे पर बटवाड़ा ने कहा कि ये सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है. इसके लिए पुरजोर तरीके से जुटते हुए उनके क्षेत्र में इस तरह की कोई घटना न हो इसके लिए भरसक प्रयास करेंगे.

एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव: किशनपोल सीट लगातार चार बार पार्टी का चेहरा रहे मोहनलाल गुप्ता का टिकट कटने पर बटवाड़ा ने कहा कि मोहनलाल गुप्ता उनके साथी हैं. पार्टी ने ये सोचा कि चेहरा बदल लेना चाहिए, गुप्ता और उनमें कोई अंतर नहीं है.अल्पसंख्यकों तक वोट मांगने जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरा किशनपोल विधानसभा क्षेत्र उनका है. यहां रहने वाला हर एक सदस्य चाहे वो किसी भी जाति, धर्म, वर्ग से आता हो उनका वो प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. इसलिए सभी से संपर्क रखना जरूरी है. ऐसे में मन में कोई इस तरह का भाव नहीं है.

Last Updated : Nov 6, 2023, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.