ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: हनुमान बेनीवाल से नजदीकियां पड़ सकती है कांग्रेस को भारी, जाट नेताओं में दिख रहे बगावत के संकेत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 17, 2023, 5:56 PM IST

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस में परदे के पीछे नजदीकियों की चर्चा लगातार हो रही है. इस नजदीकी से जाट नेताओं में बगावत के संकेत नजर आ रहे हैं.

Politics of Jats in Rajasthan State
जाट नेताओं में बगावत के संकेत

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल की पार्टी चुनाव बाद सत्ता में कौन से दल की भागीदार बनेगी, इस बात को लेकर सियासी हलकों में अटकलों का दौर देखने को मिल रहा है. नागौर से पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद लगातार पश्चिमी राजस्थान से कांग्रेस छोड़कर जाट नेताओं के जाने की चर्चाएं हो रही थी. इस बीच डेगाना से पूर्व विधायक और उनके विधायक पुत्र रिछपाल मिर्धा और विजयपाल मिर्धा को लेकर भी अटकलें लगाई गई. साथ ही युवा विधायक दिव्या मदेरणा की नाराजगी की खबरें भी लगातार चलती रही. इन नेताओं की नाराजगी के पीछे हनुमान बेनीवाल की बेलगाम बयानबाजी और कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व की खामोशी को बताया जा रहा था.

हनुमान बेनीवाल रहे हैं हमलावर: पश्चिमी राजस्थान में नागौर के मूंडवा से और वर्तमान में खींवसर सीट से अपनी सियासी पारी को आगे बढ़ाने वाले आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने परंपरागत जाट परिवारों को शुरुआत से ही चुनौती दी है. पहले रामनिवास मिर्धा के पुत्र हरेंद्र मिर्धा और फिर नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा को उन्होंने अपने निशाने पर लिया. वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय परसराम मदेरणा की पोती दिव्या मदेरणा भी लगातार हनुमान बेनीवाल की बयानबाजी का हिस्सा रही.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: दिव्या मदेरणा, हरीश चौधरी के बाद अब ज्योति मिर्धा से भी पार पाना होगा हनुमान बेनीवाल को

इसके बाद नाथूराम मिर्धा की विरासत को चुनौती देते हुए डेगाना में रिछपाल मिर्धा की सियासत को भी हनुमान बेनीवाल ने हमेशा अपने निशाने पर रखा. ऐसे में प्रदेश नेतृत्व की ओर से कभी भी हनुमान बेनीवाल के बयानों का खंडन नहीं हुआ, साथ ही सियासी हलको में यह चर्चा हमेशा रही कि पर्दे के पीछे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हनुमान बेनीवाल कदम से कदम मिलाकर एनडीए से अपनी मुखालफत के बाद राजस्थान में जड़ों को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. हनुमान बेनीवाल की प्रदेश नेतृत्व से यह नजदीक या पश्चिमी राजस्थान में हाथ को पकड़े हुए जाट नेताओं को अब रास आती हुई नहीं दिख रही है.

पढ़ें: पायलट-गहलोत के बीच समझौते का दिखावा चुनाव तक, मैंने ईमानदारी से काम करने का उठाया नुकसान : ज्योति मिर्धा

रिछपाल मिर्धा ने भी कर दिया इशारा: बीते दिनों डेगाना में एक जनसभा के बीच पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा ने भाजपा से चुनाव लड़ने वाली ज्योति मिर्धा के हक में प्रचार की बात कही थी. इसके बाद उनके भी कांग्रेस छोड़कर जाने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया था. अब रिछपाल मिर्धा ने एक बयान जारी करते हुए अपने वक्तव्य के पीछे हनुमान बेनीवाल को जिम्मेदार बताया है.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सांसद हनुमान बेनीवाल आज जोधपुर में, गजेंद्र सिंह का भी अहम दौरा

उन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में घूम कर लगातार बेनीवाल उनके परिवार, विरासत और प्रदेश नेतृत्व को निशाने पर लेते हैं. ऐसे में बेनीवाल के विरोध की सियासत उनके लिए भी स्वाभाविक है. रिछपाल मिर्धा ने कहा कि उनकी इस बयानबाजी को अब गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के खिलाफ नहीं है, लेकिन हनुमान बेनीवाल के खिलाफ हैं. अगर भविष्य में कांग्रेस और बेनीवाल में समझौता होता है, तो वह अपनी रणनीति पर नए सीधे से विचार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.